Youtube Copyright Claim और Copyright Strike क्या अंतर है

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं Copyright Content के बारे में पर Copyright strike और Copyright claim यह सुनने में तो हम सभी ने सुन रखा है इसके बारे में जो जानकारी हमें होनी चाहिए वह कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए  हमारे पास पूरी नहीं है इसकी मुख्य वजह यह है कि हम कभी भी किसी विषय को सही तरीके से नहीं समझते हैं


copyright claim  एवं  copyright strike क्या अंतर है


आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कॉपीराइट क्या होता है और उसमें Copyright claim और कॉपीराइट स्ट्राइक में क्या अंतर है और इन दोनों में से अगर हमें कोई भी हमारे यूट्यूब चैनल पर मिलता है तो हम कैसे पता कर सकते हैं कि वह Copyright strike है या Copyright claim है

हमने कई बार सुना है कि यूट्यूब पर कॉपीराइट स्ट्राइक दिया जाता है और कई बार यह भी सुना है कि वीडियो पर Copyright claim आया है पर हमें इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती है और हम ही परेशान हो जाते हैं अब हमारा चैनल जो है वह डिलीट हो जाएगा पर दोस्तों आज हम आपको Copyright claim और Copyright strike में क्या अंतर है और हमें किस्से डरना चाहिए किसे नहीं |


copyright claim और  copyright strike


अगर कॉपीराइट स्ट्राइक आता है तो उसे आप खुद नहीं हटा सकते है बस आप उस व्यक्ति को बोंल या विनती कर सकते है की वह उसे हटा दे तो आज माह यह भी जाने वाले है की उसे कैसे हटा सकते हैं और Copyright claim आता है तो कैसे हटा सकते हैं

सारी जानकारी हम इस ब्लॉग के माध्यम से चलने वाले हैं तो ब्लॉक पर अंत तक बने रहिएगा जिससे आपको दोबारा इस Copyright claim और Copyright strike में अंतर में आपको परेशानी ना हो

कॉपीराइट क्या होता है


दोस्तों आज हम कॉपीराइट कुछ सामान्य शब्दों में समझने वाले मान लीजिए आपका दोस्त हैं उसने एक सॉन्ग बनाया और उस सॉन्ग को उसने यूट्यूब पर अपलोड किया तो वह सॉन्ग उसका खुद का हुआ यानी कि उसका खुद का कॉपीराइट हुआ अगर आप उस सॉन्ग को आप स्वयं ही कॉपी करके या फिर काट काट कर वापस यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो वह कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन कहलाता है

अगर आप उस सॉन्ग को आपके दोस्त के परमिशन (इजाजत) से अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तो आपको आपका दोस्त किसी भी प्रकार का स्ट्राइक नहीं भेजेगा पर इससे पहले उसकी मंजूरी लेनी होगी तभी आप इस युटुब वीडियो को या उस सॉन्ग को आप अपलोड कर सकते हैं यहां कॉपीराइट का एक नियम है सामान्य शब्द में हम समझ चुके हैं

Copyright claim क्या होता है


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हम किसी भी सॉन्ग को अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं या उस सॉन्ग का कोई भी शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो हमारे चैनल पर एक क्लेम आता है जहां पर हम उस वीडियो पर मोनेटाइजेशन इनेबल नहीं कर सकते और उसके द्वारा जो भी राशि मिलती है वह उस सॉन्ग मालिक को मिलती है यही Copyright claim कहलाता है

Copyright claim को कैसे हटाए


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमें जो Copyright claim मिलता है या कॉपीराइट स्ट्राइक मिलता है वहां हम अपने चैनल पर अपने वीडियो पर हटा सकते हैं वह हमें तभी मिलता है जब हम किसी भी कॉपीराइट मटेरियल को हमारे यूट्यूब चैनल पर या फिर हमारे ब्लॉग पर हम पोस्ट करते हैं

अगर हम उस Copyright Content को अगर हम हटा दे तो उसका क्लेम भी हट जाएगा तो यह बहुत आसान है अगर आप इसको समझना चाहते हैं तो पहले आप को कॉपीराइट strike को समझना होगा

copyright claim से monetization on रहेगा


जैसा की हम सभी जानते है अगर किसी भी कॉपीराइट कंटेंट को अगर हम बिना Permission के upload करते है और उस विडियो या फोटो पर content id claim को ले रखा है तो हम जो विडियो को हमारे चैनल पर डाला है उस पर कॉपी राइट क्लेम आ जायेगा जिससे अगर हमारा Youtube Channel का monetization अगर On है तो हमें monetization से आने वाली राशी हमें नहीं मिलेगी वह राशी उस विडियो के मालिक को जाएगी

copyright claim se kaise bache


अगर आप copyright claim से बचना चाहते तो आपको किसी भी कॉपीराइट कंटेंट को आपको अपने youtube channel पर Upload नहीं करना है जिसे आपको इस तरह की परेशानी नहीं होगी

copyright strike क्या होता है


अगर आप किसी भी Copyright Content को उस कॉपीराइट मालिक को बिना पूछे बिना इजाजत लिए अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते है तो उस Copyright Content का जो मालिक या फिर अपलोडर हैं उसे यह बात पसंद नहीं आती है तब वह कॉपीराइट strike देता है copyright strike से हमारे चैनल पर काफी प्रभाव पड़ता है

अगर हमें कॉपीराइट strike मिलता है तो हमारे चैनल पर 15 दिन तक कोई भी वीडियो अपलोड नहीं होता है ना ही किसी भी प्रकार से हम हमारे चैनल पर एडिट कर सकते हैं ना ही पोस्ट कर सकते हैं

जानिए कितने दी बाद कॉपीराइट स्ट्राइक हट जाती है

जब कभी हमें copyright strike आती है तो उसी दिन से 3 महीने तक हमारे चैनल पर कॉपीराइट strike लागू रहती है और 3 महीने के बाद यानी कि 84 दिन के बाद वह Copyright strike हट जाती है यानी कि रिमूव हो जाती है इसके बाद हमारे चैनल पर कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होती है

पर अगर आपने सावधानी नहीं बरती और आपने किसी भी दूसरे यूट्यूब पर का या फिर किसी भी व्यक्ति विशेष का कंटेंट लिया और अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया तो आपको दोबारा कॉपीराइट स्ट्राइक मिलेगा और इस तरह से अगर आपके चैनल पर 3 महीने के भीतर 3 Copyright strike हो जाते हैं तो आपका चैनल यूट्यूब से रिमूव हो जाएगा यानी कि वह अब यूट्यूब पर नहीं होगा अब आपका कितने भी सब्सक्राइब रहो आप दोबारा अपने चैनल को वापस नहीं ला सकते हैं

यदि वह Copyright Content का मालिक अपनी किसी भी एक या दो कॉपीराइट स्ट्राइक को 3 महीने के भीतर हटा देता है तो आपका चैनल वापस आ सकता है क्योंकि यह स्वयं मेरे खुद के साथ हो चुका है मेरा 400k सब्सक्राइबर का चैनल जो है वह डिलीट हो चुका था 3 कॉपीराइट स्ट्राइक के कारण और मेरी दो Copyright strike हटा दी गई जिसके बाद मेरा चैनल जो था वह वापस यूट्यूब पर आ गया

copyright strike कैसे हटाये


अगर आपके चैनल पर अगर copyright strike आई है तो आप उसे हटा सकते है पर इसको हटाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी पर आपको अगर किस भी व्यक्ति ने गलत स्ट्राइक दे दी है या जन्बुचकर आपके साथ ऐसा किया है तो आप काउंटर फ़ाइल् कर सकते है जिसके बाद Youtube की टीम के द्वारा उस शिकायत को देखा जायेगा की वह सही है या नहीं अगर वह गलत है तो उस व्यक्ति पर कड़ी कारवाही की जाएगी पर अगर वह सही पी गई तो आपको भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है

तो अगर copyright strike ko katana चाहते है तो आप उस व्यक्ति को Gmail कर सकते है जिसने आपको यह भेजा है जिसके बाद आपने जो भेजा है उसे वह पढ़ेगा अगर उसे यह सही लगा की यह गलती से आपने upload कर दिया था तो वह इसे हटा देगा और आपकी आपके चैनल पर आई शिकायत भी हट जायेगी |

copyright strike se delete hue channel wapas kaise laye


अगर हमें किसी भी Youtube Channel पर 3 स्ट्राइक मिल जाती है तो वह चैनल Youtube से delete हो जाता है पर अगर आप उस चैनल को हम वापस लाना चाहते है तो हमें उस चैनल से कोपीराईट स्ट्राइक को हटाना होगा अगर हमें किसी चैनल पर 3 स्ट्राइक आये है तो उस चैनल से अगर 1 भी स्ट्राइक हट जाती है तो वह चैनल वापस आ जायेगा

यही मेरे साथ भी हो चूका है तो में इस बात का पक्क्सा सबुत हु तो अगर आप भी अपना copyright strike se delete hue channel wapas लाना चाहते अहि तो आपको 3 मेसे एक को हटाना होगा इसके लिए आपको उस स्ट्राइक भेजने वाले को gmail करना होगा अगर वह एक भी शिकायत को हटा देता है

तो आपका चैनल वापस आ जायेगा तो आपको आपका चैनल भी वापस मिल जायेगा पर अगर 90 दिनों के भीतर आप एक भी शिकायत को नहीं हटा सके तो इसके बाद आपका चैनल कभी नहीं आ सकता है तो आपको यह ध्यान रखना है की आप 90 दिनों का ही समय है

3 copyright strike ke bad channel wapas aata hai ya nahin


हा अगर आपके किसी भी Yotube channel पर अगर 3 strike मिलती है इसके बाद भी कई चैनल वापस आये है अगर आपके भी साथ एसा हुआ है तो आप 3 copyright strike ke bad channel wapas la sakte hai इसकी सभी जानकारी हमें ऊपर के पेज में दे दी है तो आप एक बार इसे जरुर पढ़े आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी |

kya copyright disclaimer likhne se copyright strike aayega


अगर आप copyright disclaimer लिखते है और यह सोच रहे हो की आपको strike आपको 100 प्रतिशत मिलेगा तो आपका जो प्रश्न है copyright disclaimer likhne se copyright strike aayega इसका जबाब हा है आएगा

youtube short video par copyright strike or claim lagta hai kya


जैसा की हम सभी जानते है की यह जमाना youtube short video का है और बिना सोचे समजे दुसरो के विडियो को अपने चैनल पर डाले जा रहे है पर अगर आप भी एसा कर रहे है तो आप ऐसा ना करे क्युकी youtube short video पर भी हमें शिकायत देखने को मिल रही है तो आप खुदका ओरिजनल विडियो बाये जिसे आपको इस तरह की परेशानी का सामना ण करना पढ़े |

mere channel par copyright strike laga tha to mai pta kaise karu ki mera you tube channel monetization hoga ki nhi


अगर आप यह पता करना चाहते है की आपका चैनल monetization की नहीं तो यह बहुत आसान है आपको सबसे पहले यह देखन अहि की आपके Youtube Channel पर किसी भी तरह की शिकायत तो सक्रीय नहीं है अगर ऐसा है तो उसके हटने का इंतजार करे और इसके बाद आप देखे की आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का समय आपने 1 वर्ष यानि 12 महीनो में पूरा कर लिया है

अगर आपने अपने चैनल पर आपके खुदका ओरिजनल कंटेंट डाला है तो वह 100 % monetiza हो जायेगा आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी

Padha Huaa Yad kaise Rakhe

क्या चुटकुले copyrighted होते हैं?


नहीं चुटकुले copyrighted होते है अगर आप इसे अपने किसी भी post में डालते है तो आपको इसमें शिकायत का सामना करना पढ़ सकता है

कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए

जैसे की आपने हमसे कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए के बारे में पूछा तो हमसे आपको इस आर्टिकल के माद्यम से सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी दे दी है अगर अब भी आप कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए इसके बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url