मोबाइल फ़ोन खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते - mobile buying guide
आज के इस नए युग में 98% लोगों के पास मोबाइल होता है और बाकी जितने 2% है वह या तो बुरे हैं या फिर उनको ज्यादा जानकारी नहीं है या वह ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर इस प्रकार कि सुविधाएं नहीं है क्योंकि इन सभी टेक्नोलॉजी जुड़े यंत्रों का प्रयोग कर पाए
mobile buying guide 2022
आप भी एक मोबाइल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको मोबाइल खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपके लिए सही मोबाइल कौन सा होने वाला है इसकी सारी जानकारी आपको बताने वाले हैं तो अगर आप एक नया मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए जिससे आप जितना भी पैसा मोबाइल फोन खरीदने में लगा रहे हैं वह व्यर्थ ना जा पाए अगर आप जो मोबाइल खरीद रहे हैं आपके काम ही ना आए तो आपने जितना भी पैसा उसको खरीदने में लगाया है वह व्यर्थ ही कहलाएगा
how to choose a smartphone 2022
मान लीजिए अगर आपको एक अच्छा फोटो खींचने वाला फोन चाहिए या फिर आपको एक ऐसा फोन चाहिए जिसमें आप अपने पूरी फैमिली के फोटो वगैरा खींच सकें और आप मोबाइल खरीदते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं और मात्रा 5 मेगापिक्सल या 8 मेगापिक्सल Camera वाला फोन ले आते हैं तो उस मोबाइल का कोई अर्थ नहीं निकलेगा तो उस मोबाइल को आपको बाद में बेचना ही पड़ेगा चाहे आप उसको 50000 में भी लाए हो तो आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना है जिससे आप अच्छा से अच्छा मोबाइल खरीद पाए
यह post उन लोगो के लिए है जो 2022 में new phone buy करना चाहते है तो अगर आप भी इस वर्ष में नया phone को Buy करने के बारे में सोच रहे है तो आपको निचे बताई गई सभी जानकारी को पढ़ लेना है और एक कागज पर लिख कर रखना है जिससे आपको पता चल सके की आपको कोनसा phone खरीदना चाहिए
mobile processor
एक नए मोबाइल फोन में प्रोसेसर काफी महत्वपूर्ण होता है वही मोबाइल को चलाता है उसी में ही मोबाइल की जान होती है अगर आपके मोबाइल में अच्छा प्रोसेसर नहीं है तो आपका मोबाइल कुछ काम का नहीं होगा चाहे आप उस मोबाइल को गेमिंग के लिए ले रहे हो या फिर आप किसी भी ऐसे काम के लिए ले रहे हो मानो आप फोटोशॉप करने के लिए ले रहे हो फोटो खींचने के लिए ले रहे हो या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए ले रहे हो तो आपको सबसे पहले यह देखना है कि उस मोबाइल में जो आप खरीद रहे हो उस मोबाइल फोन में कौन सा प्रोसेसर लगा हुआ है
अगर वह न्यू जेनरेशन प्रोसेसर है तो आपको उस मोबाइल को लेना है अगर आपको पुराना मोबाइल खरीद रहे हैं तो मैं आपको यही कहूंगा कि आपको पुराना मोबाइल ना खरीद कर एक नया मोबाइल खरीदना चाहिए जिससे आपको लेटेस्ट प्रोसेसर जो होता है वह आपको मिल सके अगर आप पुराना मोबाइल खरीदते हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि कोई भी ऐसा मोबाइल नहीं खरीदना है जिसका प्रोसेसर 6month से पुराना हो
प्रोसेसर ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
अगर आपको mobile processor मोबाइल प्रोसेसर जुड़ी जानकारी नहीं है कि हम क्या होता है और कौन सा प्रोसेसर आपको लेना चाहिए तो आपको गूगल पर ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएगी जो मोबाइल को कंपेयर कर सकती हैं यानी आप एक नए मोबाइल को एक पुराने मोबाइल से कंपेयर कर सकते हैं और आपको पता चल जाएगा किस मोबाइल के अंदर क्या अच्छा है और क्या बुरा है और वहां पर ही आपको सारी जानकारी मिल जाएगी इसके बाद आपको उसको लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए यह भी जानकारी मिल जाएगी
Amoled vs ips lcd display कौनसा खरीदना होगा सही
आज बाजार में इतने सारे मोबाइल आ गए हैं और इतनी डिस्प्ले हमें सुनने को मिलती हैं कि हम खुद भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा डिस्प्ले वाला मोबाइल हमको लेना चाहिए बाजार में amoled display, ips lcd display,super amoled display आदि कई प्रकार की नाम सुनने को मिलते हैं जिससे हम ज्यादा ही कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम को कौन सा डिस्प्ले वाला मोबाइल खरीदना चाहिए तो आपको बता दूं कि अगर आप एक अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले चाहते हैं |
जिसमें आप अच्छी क्वालिटी में फोटो शूट कर पाए अच्छी क्वालिटी में आप मूवी देख पाए या फिर आप किसी भी फोटो का कलर आपको अच्छा दिखे तो आपको super amoled display या amoled display ही खरीदना चाहिए इसमें आपको फोटो कलर क्वालिटी काफी जबरदस्त मिलती है जिससे आप उस मोबाइल की डिस्प्ले को ज्यादा इंजॉय कर पाएंगे
ज्यादा भारी फोन ना खरीदें
आजकल मार्केट में मिल रहे मोबाइल काफी भारी होते जा रहे हैं और यह सबसे बड़ी परेशानी है जेब में रखने के बाद जब भी हम कोई भी मोबाइल खरीदते हैं तो उसका कितना वेट है हम नहीं देखते यानी कि वह कितना भारी है हम कभी भी नहीं देखते हैं एक-दो दिन तो हमको काफी अच्छा लगता है वह मोबाइल हमारे पास है पर अगर उस मोबाइल को हम अपनी जेब में रखते हैं तो मानो ऐसा लगता है कि हमारी जेब में कोई ईट रखी हुई हो तो आपको यह ध्यान रखना है कि जितना हो सके कम वेट वाला मोबाइल खरीदे जिससे आपको कम से कम परेशानी हो
और अगर आपके पास एक लाइटवेट मोबाइल है तो आपके लिए कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी आपको भी तरीके से कंफर्टेबल मोबाइल लगेगा आप उसको आराम से हाथों में भी पकड़ पाएंगे तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको कभी भी भारी मोबाइल नहीं खरीदना है और आपको इतना भी ध्यान रखना है कि वह मोबाइल ज्यादा मोटा ना हो अगर वह मोबाइल ज्यादा मोटा है तो भी आपको हाथ में पकड़ने भी परेशानी हो सकती है तो इस बात को भी ध्यान रखना है कि आपको इतना मोटा मोबाइल नहीं लेना है जिससे आपको अनकंफरटेबल हो
battery and fast charger
आज के इस नए दौर में कोई भी व्यक्ति battery and fast charger पर ज्यादा ध्यान देता है अगर आपने एक नया मोबाइल खरीदा और आपने इन दोनों बातों की जानकारी नहीं पता कि तो बाद में आपको कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं जिसमें सबसे बड़ी परेशानी है slow charger problem तो आपको हमेशा ही fast charging mobile ही खरीदनी चाहिए और आजकल तो बाजार में ऐसे कई मोबाइल मिल रहे हैं जो मात्र 10 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं और आप उनको पूरा दिन चला भी सकते हैं यानी कि उनकी जो battery Power है वह भी काफी ज्यादा मिलती है
अगर आप नया मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो आपके मोबाइल में कम से कम 4500 mah battery से अतीक की battery होनी चाहिए अगर fast charging mobile की बात करें तो आज तकरीबन 120w fast charging mobile भी देखने को मिल जायेंगे पर आपको कमसे कम आपको लगभग 33w या उससे अधिक का charger वाला smartphone खरीदना चाहिए
Glass Back / Plastic Build
आज हर कोई मोबाइल के डिजाइन देख कर ही मोबाइल खरीदा है तो कोई जैसा भी डिजाइन हो बस उसको मोबाइल के फीचर्स में ज्यादा ध्यान होता है और आपको बता दें कि आप को Glass Back या Plastic Build की चिंता कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा कोई महत्व ही नहीं है जैसे उदाहरण के लिए आप को समझाएं कि हम सभी अपने मोबाइल के पीछे मोबाइल कवर गार्ड लगाते हैं कि मोबाइल के पीछे किसी प्रकार का स्क्रैच ना जाए या मोबाइल डैमेज ना हो जाए तो इससे कोई महत्व ही नहीं निकलता है कि आपके मोबाइल के पीछे ग्लास बैक है या प्लास्टिक हैं तो आपको बस यही ध्यान रखना कि आपकी जो मोबाइल है उसमें फीचर्स क्या है
Mobile ram
दोस्तों अगर आप एक नया मोबाइल लेना चाहते हैं और आप इस टॉपिक के बारे में नहीं जानते हैं यानी की ram यह हमारे मोबाइल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है तो अगर आप नया मोबाइल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अच्छे ram वाला मोबाइल लेना चाहिए क्योंकि आज के जितने भी ऐप्स हैं वह बहुत हैवी होते हैं कोई कोई एप्स तो तकरीबन 1GB से भी बड़े होते हैं तो इसलिए आप कोई भी मोबाइल खरीदते हैं तो जितना हो सके उतना ज्यादा रैम वाला ही मोबाइल खरीदें और हो सके तो 6GB से ज्यादा की रैम वाला मोबाइल कर दे यह आपके लिए सही होगा
यदि आप एक गेम और है और आपको गेम खेलना ज्यादा पसंद है तो आपको 12gb रैम वाला मोबाइल लेना चाहिए तभी आपका जो मोबाइल है वह हैंग या लेग नहीं होगा तो अगर आप एक नया मोबाइल खरीदने जाते हैं तो इस टॉपिक को भी ध्यान से याद रखेगा
mobile storage
आज सभी अपने मोबाइल में अपनी यादें को संचित या स्टोर करके रखते हैं चाहे वह फोटो हो सॉन्ग हो अपने पुराने पिक्चर दो या फिर कोई एप्लीकेशन या ऐप हो हम सभी को वह चीज अपने मोबाइल में रखना पसंद होता है पर हम कभी भी मोबाइल के स्टोरेज के बारे में नहीं जानते जब भी हम मोबाइल लेने जाते हैं तो हमें बताया जाता है इसमें हमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है हम यह सोचते हैं कि ठीक है 64GB स्टोरेज काफी हो जाएगा पर हम तो अपने पास फोटो वगैरा रखते हैं अभी इतने हो जाते हैं को 64GB दो या डेढ़ महीने में ही भर जाता है
तो आपको हमेशा मोबाइल स्टोरेज यार Rom की बात आती है तो आपको 128 जीबी या 256 जीबी की स्टोरेज वाला मोबाइल ही लेना है आपको मोबाइल में सभी प्रकार के स्टोरेज को आप रख पाए
Mobile Camera
आज के इस नए दोर में हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से फोटो खिचता है जिससे वह अपना photo को social media पर डाल सके तो अगर आपको भी इस प्रकार की रूचि रखते है तो आपको सबसे अधिक ध्यान आपको मोबाइल कैमरा पर रखना होगा क्युकी
आजकल मार्किट में कई इसे तरह के फ़ोन आ गए है वह दिखने में तो धासु दिखते है पर उनकी क्वालिटी एक दम बेकार होती है तो आपको इन सभी बातो का ध्यान रहना है की आप कोनसा फ़ोन ले रहे है और उसमे कितने MP यानि मेगापिक्शल का केमेरा है अगर आप ज्यादा photo नहीं खीचते है तो आपके लिए 64MP बहुत हो जाता है
मोबाइल खरीदने से पहले खास ध्यान रखने योग्य बात
दोस्तों आजकल बाजार में ऐसे कई ब्रांड के मोबाइल आगे हैं जिन को खरीदना काफी आसान होता है और ऐसी कंपनियां प्रचार भी ऐसा करती है कि हम सोच लेते हैं वह मोबाइल सबसे बेहतर है सबसे अच्छा है और सबसे सस्ता मिलता है और हमको उस मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है
तो सबसे पहले आप जो मोबाइल खरीदना चाहते हैं उस फोन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी निकालें कि उसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं कितने मेगापिक्सल का कैमरा है कौन सा उसमें सॉफ्टवेयर है कौन सा हार्डवेयर है मोबाइल के अंदर कौन-कौन से ऐप्स हमें पहले से इंस्टॉल मिलते हैं उसमें रैम कितना है स्टोरेज कितना है
और उसकी मार्केट वैल्यू क्या है यानी कि मार्केट में उसकी कीमत कितनी है और ऑनलाइन उसकी कीमत कितनी है सारी जानकारी हमको निकालनी है इसके बाद हमको यह देखना है कि क्या वह मोबाइल हमारे सभी जरूरतों को पूरा कर रहा है
या नहीं हो सके तो आप अगर अभी फिलहाल में मोबाइल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 5G अपडेटेड मोबाइल ही लेना है जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ हो सके क्योंकि आज से 1 साल के भीतर ही आपको 5जी देखने को मिल जाएगा तो आपने अगर अभी नया मोबाइल लेना है और आपने मोबाइल ले लिया और उसके बाद 5G लॉन्च हो गया तो आपको बाद में जाकर कई सारी परेशानियां हो सकती हैं तो आप अभी से ही 5G अपडेट मोबाइल ही खरीदें