youtube ke subscriber hide kaise kare

हेलो दोस्तों मेरा नाम है नवीन और आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखने वाले हैं youtube subscriber hide kaise kare क्योंकि जब भी हम नया चैनल बनाते हैं तो हम 0 सब्सक्राइबर से शुरू करते हैं और तभी जितने भी हमारे viewer है उन्हें यह लगता है कि हमारा चैनल अभी छोटा है और हमारा जो कंटेंट है वो इतना अच्छा नहीं है जिसके कारण से हमें हमारे YouTube channel के subscriber को हमें hide करना पड़ता है 


youtube subscriber hide kaise kare


अगर आपका कोई भी category का यूट्यूब चैनल है तो आप साइट कर सकते हैं इसमें किसी भी केटेगरी से कोई मतलब नहीं है चाहे आप का नया चैनल है चाहे आपका पुराना चैनल हो आप किसी भी चैनल के सब्सक्राइब हाइड कर सकते हैं और यह यूट्यूब के द्वारा दिया जाने वाला एक फीचर से जिसे आप चाहे तो आपके सब्सक्राइबर आप अपने सब्सक्राइब और को दिखाते हैं या आप चाहे तो आप नहीं भी दिखा सकते


वैसे तो आप 2 तरीकों से अपने सब्सक्राइबर हाइड कर सकते हैं और दोनों ही तरीके हैं हम आज आपको बताने वाले हैं क्या आप कैसे अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर हाइड कर सकते हैं 


how to hide subscribers on youtube from mobile


सबसे पहले दोस्तों आपके पास एक युटुब चैनल होना चाहिए और आप इस आर्टिकल इस पेज इस पोस्ट पर आए हैं इसका मतलब आप के पास एक युटुब चैनल है और आप अपने यूट्यूब चैनल के जो सब्सक्राइबर हैं उनको हाइड करना चाहते हैं  तो दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारियों को आप को फॉलो करना है इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन से अपने चैनल को सब्सक्राइब आप हाइड कर पाएंगे चाहे एक सब्सक्राइबर हो चाहे एक लाख सब्सक्राइब हो आप हाइड कर पाएंगे


सबसे पहले दोस्तों आपको अपने मोबाइल में Google Chrome को खोल लेना है या आपके पास जो भी ब्राउज़र हैं जिसमें आपने अपने  यूट्यूब चैनल को लॉगिन करके रखा है जिसके बाद आपको Youtube पर जाना है जिसके बाद आपको अपने channel के logo पर click करना है जैसे ही आप अपने यूट्यूब चैनल के लोगों पर क्लिक करेंगे तुरंत ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा पर इससे पहले दोस्तों आपको अपने Google Chrome को desktop mode मैं करके रखना है  जिससे आपको सब कंप्यूटर की तरह बड़ा दिखाई दे और आप जहां पर क्लिक करना चाहे वहां पर ही क्लिक हो


Google Chrome browser mein desktop mode kaise karen


अगर अभी तक आपको नहीं पता है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में डेस्कटॉप मॉड कैसे किया जाता है तो 200 सबसे पहले आपको अपनी क्रोम ब्राउज़र में यूट्यूब को खोल लेना है पर आपको वहां पर मोबाइल वर्जन में दिखाई देगा तो आपको ऊपर की और कोने में 3 डॉट दिखाई देंगे आपको उन 3 डॉट पर क्लीक कर लेना है 


जैसे ही आप 3 dot पर क्लिक करेंगे आपके सामने साइड में एक स्लाइड स्लो खुल जाएगा और वहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप को सबसे नीचे या बीच में desktop mode लिखा हुआ मिल जाएगा और साथ में उसी के पास आपको एक कंप्यूटर का निशान भी देखने को मिलेगा तो आपको वहां पर उस बॉक्स में राइट के निशान पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका ब्राउज़र  डेस्कटॉप वर्जन में खुलकर आ जाएगा


YouTube channel ke subscriber hide kaise karen


जैसे ही आप desktop mode मैं ब्राउज़र को खोलेंगे आपके सामने सभी डेस्कटॉप की तरह यूट्यूब वीडियो शो हो जाएंगे  पर आपको जिस तरह से पहले बताया गया है उसी तरह से अपने यूट्यूब चैनल के लोगों पर क्लिक करना है जैसे ही आप अपने यूट्यूब चैनल के लोगों पर क्लिक करेंगे नीचे बताए गए फोटो के अनुसार आपको दिखाई देगा तो आपको your channelपर क्लिक कर देना है


जैसे ही आप your channel पर Click करते है आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको 2 Option देखने को मिलने वाले है तो आपको सबसे पहले इन दोनों के बारे में जान लेना है 


  1. customise channel

  2. manage video


हमारे सामने आए दोनों ऑप्शन हमारे लिए बेहद आवश्यक है पर हमको customise channel पर क्लिक करना है  यह ध्यान रहे अगर आपने अपने मोबाइल में YouTube studio app को इंस्टॉल कर के रखा है तो आपके सामने नीचे बताए गए अनुसार एक पेज आ सकता है तो आपको वहां पर continue to studio पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है


आपके सामने जैसे ही नया पेज खुलकर आएगा वहां पर आपको pictures, banner image, video watermark आदि लगाने की ऑप्शन दिखाई देंगे पर आपको इनमें से किसी को भी नहीं छेड़े ना है  आप को सबसे नीचे कोने में सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा वहीं पर आपको क्लिक करना है


YouTube channel setting


जैसे कि आप YouTube channel setting पर क्लिक करते हैं आपके सामने 1. general 2. channel 3. upload default 4. permission 5. community 6. Agreement आपको इन 6 तरीके के ऑप्शन दिखाई देंगे  पर आपको किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है वैसे तो यह सभी ऑप्शन हमारे कई ने कई काम के ही है पर इनकी जानकारी हम आने वाले अगले पोस्ट के अंदर पड़ेंगे


आपको 2. channel पर क्लिक करना है यहीं पर आप अपने यूट्यूब चैनल की सभी प्रकार की सेटिंग कर सकते हैं यहां पर भी आपको 3 तरीके के ऑप्शन दिखाई देंगे


  1. basic info

  2. advanced setting

  3. feature Eligibility


advanced setting


दोस्तों आपको advanced setting पर जाना होगा जहां पर आपको audience setting देखने को मिलेगी जहां पर आपको do you want to set your channel S med for kids का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा तो अगर आप इस प्रकार के वीडियो बनाते हैं तो आप इसमें कोई भी एक ऑप्शन को चयन कर सकते हैं


youtube ke subscriber hide kaise kare


तो दोस्तों आप को सबसे नीचे जाना है जहां पर आपको subscriber count देखने को मिलेगा जहां पर आपको नीचे display the number of people subscribed to my channel का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा  जहां पर आप को पहले से ही राइट किया हुआ मिलेगा तो आपको उसको हटा देना है यानी कि उस राइट किए हुए निशान को हटा देना है

जिसके बाद आपके चैनल के सभी सब्सक्राइबर हाइड हो जाएंगे इसी तरह से आप कंप्यूटर में भी अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइब हाइड कर सकते हैं किसी प्रकार की आपको प्रॉब्लम नहीं होगी


YouTube channel subscriber hide karne ke Karan


यदि आपका कोई चैनल है और आपने नया बनाया है और फिलहाल उस पर अभी तक ज्यादा सब्सक्राइब नहीं हुए हैं तो यह इसका सबसे मुख्य कारण है आपको चैनल के सब्सक्राइब और हाइट कर नहीं पड़ेंगे तभी आपके सब्सक्राइबर बढ़ सकते हैं क्योंकि जितने भी नए चैनल पर सब्सक्राइब जोड़ते हैं वह तभी जुड़ेंगे जब उस चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइब होंगे उस चैनल पर ज्यादा viewer  भी हो जाएंगे


अगर आपकी कम सब्सक्राइबर हैं तो आपको हमेशा ही चैनल के सब्सक्राइबर को हाइड करके ही रखना होगा जिससे आपके अधिक से अधिक सब्सक्राइब मिल सके यह यूट्यूब का एक फीचर्स है जिसका आपको बारीकी से इस्तेमाल करना आना चाहिए दोस्तों यूट्यूब जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक और चैनल को भी देख लीजिएगा जिससे आपको अधिक से अधिक की जानकारियां मिलती रहेगी

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url