भारत में अब cruiser electric bike komaki Range हुई लोंच

हाल ही में भारत में komaki electric vehicle division ने भारत में एक नई e bike लांच की है जो दिखने में काफी हद तक petrol bike  की तरह दिखती है  यह कोई नार्मल e-bike ना होकर फूली क्रूजर बाइक है cruiser electric bikes जो काफी हद तक Bajaj Avenger 220 या harley davidson street 750 की तरह दिखती है

komaki Ranger electric cruiser bike


इस बाइक को भारत में komaki Ranger electric cruiser bike  के नाम से लॉन्च किया गया है यह काफी हद तक एक पेट्रोल बाइक की तरह दिखती है दिखने में इस बाइक का लुक काफी अच्छा और इसमें जो इस्तेमाल की गई मटेरियल की क्वालिटी काफी अच्छी है 


Ranger electric cruiser Battery and Mileage 


इसको मां की रेंजर बाइक की बैटरी और माइलेज काफी हद तक दूसरी बाइकों से अलग है जिसका मुख्य कारण है इसमें इस्तेमाल होने वाली सबसे बड़ी 4Kw Battery Pack और 4000 Watt Moter Hub दिया गया है जो भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक बनाता है | और साथिया आपको बता दें कि कोमा की रेंजर को लेकर कंपनी का सबसे बड़ा ऐलान किया है कि यह भारत में आने वाली सबसे बड़ी बैटरी पैक वाली इ बाइक है 


komaki Ranger को लेकर komaki companyका यह भी कहना है कि यह बाइक एक full charge में यह komaki Range electric bike आपको 180 kilometer से 220 kilometre Mileage दे देती है और कंपनी का कहना है की यह चलाने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह किस मोड़ में चलाता है और कितनी स्पीड में चलाता है |


komaki Range design


अगर इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह पूरी तरह Bajaj Avenger 220 की तरह दिखती है पर थोड़ी सी यह इलेक्ट्रिक बाइक हमें  petrol bike की तुलना में premium look प्रोवाइड करती है इस बाइक के आगे की ओर हमको hydraulic telescope suspension देखने को मिल जाएंगे जो काफी लंबा आराम देने वाले हैं साथी खंडों को लेकर भी इसमें ज्यादा झटके भी महसूस नहीं होंगी इसमें हमें front and rear Body Guard देखने को मिलते है जो komaki Range बहुत सुन्दर बनाने के साथ ही इसकी सुरक्षा भी करते है |


इस बाइक में हमें ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा देखने को मिलता है जिसमें हमें आगे की और front disc brake एवं पीछे की और rear disc brake देखने को मिलता है जो इस बात को सुन्चित किया गया है की यह बाइक में सुरक्षा को लेकर भी अधिक ध्यान दिया गया है |


cruiser electric bike komaki Range


इस बाइक में हमें दोनों साइड में doul driver footrest देखने को मिलते है जो हमारे पैरो को काफी आराम पहुचने का काम कर्नेगे


bike safety features


अगर हम komaki Ranger की  safety features की बात करे तो इसमें हमें कई सरे option देखने को मिलते है जिनकी जिक्र हम आपको पहले भी कर चुके है इसमें हमें side stand भी मिलता है जिसमे नए ज़माने के की तरह side stand sensor भी मिलता है जो कई परेशानियों को कम कर देता है इसी के साथ इसमें कही और safety features हमको इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलते है जो दूसरी अन्य इलेक्ट्रिक बाइक से इसे अलग बनती है जो इसके side stand sensor जो बहुत अची क्वालिटी के बने होने के साथ हलके भी होते है जिसके कारण किसी भी तरह से komaki Ranger का वजन भारी नहीं होता है इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें dual passenger footrest भी मिलता है जिसकी वजह से पीछे बताने वाले व्यक्ति को भी बहुत आराम मिलता है |


इस बाइक में हमें 27 inch Tyresh मिलते है जो की styllish alloy rim के साथ होते है इसी के साथ हमें और बहुत कुछ और features भी हमें  komaki company देती है जो आगे हम आपको बताने वाले है |


komaki Ranger features


इस इ बाइक में हमें Bluetooth connectivity भी मिलती है जिससे हम अपने bike को अपने smartphone से connect कर सके साथ ही हमें अपने  smartphone के charging के लिए भी इससे कर पाएंगे क्युकी इसमें हमें Mobile Charging Unite भी मिलता है इसी के साथ इसमें सभी E Bike की तरह हमें Turbo Mode भी मिलता है जिससे हम अगर कसी भी गाड़ी को ओवर टेक करना चाहते है तो आराम से कर सके |


साथ ही हमें इसमें Gear mode भी देखने को मिलते है साथ ही हमें इसमें Reverse mode और Cruise Control भी देखने को मिलते है जिससे komaki Ranger bike features भी काफी हद तक बढ़ जाते है इस E Bike में हमें LED plus additional headlamp भी मिलते है जिससे हमें रात में सफर करना और भी आसान बना देता है |


इस बाइक में हमें साइड में हमें दिग्गी भी मिलती है जिससे हम अपना सामान भी रख सकते है 


komaki ranger electric cruiser price


komaki brand का कहना है की komaki Ranger electric bike भारत के सभी ग्राहकों को बेहद कम price में Bike उपलब्ध कराइ गई है जिससे इस cruiser Ranger bike को कोई भी खरीद सके komaki Range को तीन कलर में लाया गया है पहला है Gornet Red दुसरा है Jet Black और तीसरा है Deep Blue यह तीनो कलर में यह electric cruiser bike हमे भारत में देखने को मिल जाएगी |


इसकी komaki Ranger ex showroom price की बात करे तो यह 1.68 Lakh राखी गई है अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी komaki showroom में जाकर price पता कर सकते है 


क्या हमें इ बाइक हमें खरीदनी चाहिए या नही 


दोस्तों अगर आप मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं कि बाइक क्या आपको खरीदनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए तो मैं आपको दोनों तरफ से बताऊं तो हां भी और नहीं भी हमको इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनी भी चाहिए और नहीं भी इसके मुख्यता दो कारण हैं या दो से अधिक कारण भी हो सकते हैं जो हम नीचे देखने वाले हैं


बढ़ती हुई पेट्रोल की प्राइस को देखते हुए भी हम इलेक्ट्रॉनिक बाइक की ओर जा सकते हैं क्योंकि लगातार दिन-ब-दिन पेट्रोल की प्राइस बढ़ती ही जा रही है और उसी तरफ अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो इसकी प्राइस भी ज्यादा है मगर जितना पेट्रोल का मार्चिंग होता है इससे तो एक नई बाइक आ ही जाएगी तो इसको देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना एक फायदे का सौदा होता है]


इ बाइक की अधिक कीमत


वही हम दूसरी तरफ बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक काफी महंगी होती हैं जिसकी वजह से कई लोग इसको नहीं दिखाई दे पा रहे हैं और इसका मुख्य कारण यह होता है कि इसमें जो इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी काफी महंगी होती है और इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल या बाइक जो होती है वह कम ही चलती है मान लीजिए अगर आपने कोई बाइक खरीदी है तो लगभग 2 से 5 साल के तक ही चलेगी इससे ज्यादा नहीं चलने वाली है वह तो आपको बाद में नहीं लेनी पड़ेगी पर अगर आपके पास पेट्रोल बाइक है तो वह लगभग 10 से 15 साल आराम से चल सकती है पर इसमें आपका खर्चा वगैरा का पीटने खर्चे होते हैं जॉब इन को मेंटेन करके चलना पड़ता है

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url