क्या हमें इलेक्ट्रिक बाइक लेनी चाइये - electric bike vs petrol bike in hindi
आज सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि हमें electric bike या petrol bike लेनी चाहिए क्योंकि दिन-ब-दिन petrol price लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण काफी हद तक लोगों में एक सवाल आ रहा है कि उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए या पेट्रोल बाइक खरीदनी चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक हमें बहुत ही कम खर्चा करवाती हैं
electric bike vs petrol bike in hindi
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम electric bike vs petrol bike in hindi को जानने वाले हैं कि आपको दोनों में से कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए जिससे आपको नुकसान ना हो और फायदा हो तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने वाले हैं आपको कौन सी बाइक कब खरीदनी चाहिए और क्यों खरीदनी चाहिए
सबसे पहले जाने क्यों खरीदनी चाहिए बाइक
आज जो भी व्यक्ति यह पोस्ट पढ़ रहा है मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता है जिससे अगर कोई बिजनेसमैन है अधिक पैसे वाला है तो वह व्यक्ति कार से सफर करना पसंद करता है पर एक मिडिल क्लास यह सामान्य वर्ग का व्यक्ति कहीं भी जाने के लिए बाइक का प्रयोग करता है बढ़ती हुई पेट्रोल प्राइस को देखते हुए वह भी काफी मुश्किल में देखने को मिल रहा है वही वह कम खर्च में अपना काम निकालने की की खुशी के चलते हुए भारत में लॉन्च हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटर या ई बाइक की ओर ध्यान केंद्रित कर रहा है पर वही वहां पर भी स्कूटर या ई बाइक की प्राइस इतनी ज्यादा है कि वह अफोर्ड नहीं कर पा रहा है
पर जैसे तैसे पैसे जुटाकर अगर वह इलेक्ट्रिक स्कूटी बाइक को खरीदना है तो क्या उन्हें खरीदनी चाहिए या नहीं चाहिए इनको लेकर भी परेशानी बनी हुई है क्योंकि कई एसी इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक है जिनकी प्राइस तो काफी ज्यादा है पर उनका माइलेज या परफॉर्मेंस की बात करें तो बेहद कम है तो आज हम आपको कौन सा इलेक्ट्रिक व्हीकल आपको लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए इसको लेकर भी जानकारी बताएंगे
रोजाना आपके द्वारा तय की जाने वाली दूरी
भारत में ऐसी कई इलेक्ट्रिक बाइक है या इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो यह दावा करती है कि वह 250 किलोमीटर का एवरेज 1 फुल चार्ज में हमको दे देती हैं ऐसा नहीं है आपको यह ध्यान रखना है कि अगर यह Electric Vehicle किसी ने भी पहले से खरीद रखी है तो उस ऑनर से आपको पूरी तरह से पूछताछ करके रखनी है जिससे आपको यह पता चल सके कि क्या आप रोज जितनी भी दूरी तय करते हैं तो क्या वह एक फुल चार्ज में उतनी दूरी तय कर पा रहा है या नहीं कर पा रहा है
क्योंकि कंपनी तू वह यह भी कह दे कि वह 500 किलोमीटर का एवरेज आपको एक चार्ज में दे देगी तो ऐसा नहीं है क्योंकि कंपनी तो यही चाहती है कि उसके अधिक से अधिक बाइक बीके और उसके अधिक से अधिक Electric Vehicle बाजार में आए और उसको अधिक से अधिक मुनाफा हो तो आपको यह सभी चीजों को ध्यान रखना है साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है कि इसकी प्राइस कितनी है क्या उसको फुल फील कर पा रहा है या नहीं
आपके आसपास के रास्ते
जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा भारत गांव का एक देश है और यहां पर पक्की सड़क से ज्यादा कच्ची सड़क के ज्यादा है और अगर हम यह सोच ले कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटर की तरह मजबूत होंगे तो यह हमारी गलतफहमी है क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइबर बॉडी से बनते हैं क्योंकि इससे कम से कम भारीपन हो यानी कि वह अधिक से अधिक हल्के हो और वह अधिक से अधिक हमें माइलेज ले सके अगर आप जहां पर भी रहते हैं वहां पर कच्ची सड़क हैं या खड्डे वाली सड़क हैं तो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं लेना चाहिए अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो आपको बाद में टूटने फूटने आदि की समस्या लगातार बनी रहेगी और आपका खर्चा भी लगातार बढ़ता ही जाएगा मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आपको नहीं करनी चाहिए पर आपको उन सभी बातों को ध्यान रखते हुए कोई भी बाइक खरीदनी है
electric vehicle vs petrol vehicle cost
यह मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है क्योंकि जहां हम पेट्रोल फिर कल की बात करें तो थोड़े बहुत सस्ते हमको बाजार देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी और अगर हम इलेक्ट्रिकल की बात करें तो काफी महंगी हमको देखने को मिलते हैं इसका मुख्य कारण हैं उस में प्रयोग की जाने वाली lithium ion battery बेहद महंगी होती है जिसके कारण से भारत में ही नहीं सभी जगह lithium ion battery वाली electric scooter या electric car हम नहीं खरीद पाते है |
भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक 2022
वैसे तो भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की संख्या बहुत ज्यादा है पर इनकी प्राइस और electric bike features भी अलग - अलग होते है तो हमें इन सभी बातो को ध्यान रखते हुए अपनी किसी भी electric bike या scooter को खरीदना चाहिए
आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न या सवाल
भारत में सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?
वैसे तो भारत में इतनी सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार आती है की हम यह विचार करेंगे की कौनसी हमें लेनी चाहिए और कौनसी नहीं क्योंकि कई सारे ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारें हैं जिनके जो फीचर्स हैं एक समान ही होते हैं तो हम जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं उनकी हमें बारीकी से जानकारी निकाल दिए अगर हम भारत में सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर कौनसा है यह जानना चाहते है तो यह निम्न है
सबसे पहले आती है Simple One यह भारत में हाल ही में लांच हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी अच्छा माइलेज हमको देती हैं इसमें भी हमको कई सारे features देखने को मिलते है जैसे lithium ion battery और 6bhp की पावर देने वाली हब मोटर साथ ही इस Simple One electric scooter में हमको 72Nm का तोर्क भी देखने को मिलता है साथ ही electric scooter में हमें 235 kilometer का फुल चार्ज माइलेज भी देखने को मिलता है
2. Ola s1 pro 3. Ola s1 और ather की और से आने वाली ather 350x भी है इसी के साथ Okinawa की praise plus भी है जो हमें काफी अछा माइलेज और फीचर दे देती है