पुराना मोबाइल खरीदने से पहले इन बातो का ध्यान रखे
अगर आप एक पुराना mobile खरीदने का विचार बना चुके है तो आज का हमारा purana mobile phone kharidne se pahle ine Baton Ka rakhen Dhyan को आपको जरुर पढ़ना चाहिए जिससे आपको कम पैसो में अच्छे से अच्छी चीज मिल सके तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है |
purana mobile kharidne se pahle ine Baton Ka rakhen Dhyan
दोस्तों अगर आप एक पुराना मोबाइल खरीदने का विचार बनाया हुआ है तो आपको जो भी mobile खरीदना है उसके दो प्रकार के विकल्प होते हैं पहला विकल्प होता है ऑनलाइन सेकंड हैंड मोबाइल को खरीदना और दूसरा ऑफलाइन सेकंड हैंड मोबाइल को खरीदना वैसे यह दोनों विकल्प अच्छे होते हैं पर इसमें थोड़े डिसएडवांटेज भी होते हैं तो आपको इन दोनों के बारे में हम बताएंगे इसके बाद हम आपको जानकारी देंगे कि आपको कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए और कहां से खरीदना चाहिए
सेकंड हैंड मोबाइल ऑनलाइन
मान लीजिए आप कोई भी मोबाइल को सेकंड हैंड में ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप दो जगह से सबसे ज्यादा मोबाइल खरीद सकते हैं इनके बारे में आपको जानकारी बताने वाले हैं अमेजॉन और दूसरा है फ्लिपकार्ट या टू गुड दोनों बेहतरीन मोबाइल भेजते हैं और इनकी कंडीशन को अलग-अलग तरीके से बताया जाता है इनकी जानकारी आपको बताने वाले हैं आपको बता दें कि मैं सभी mobile को अलग-अलग प्रकार से रखा जाता है और इनकी कीमत या प्राइस की बात करें तो वह भी अलग अलग होती है जैसे Super condition, Nice तो आपको सभी को सही देखकर खरीदना है |
second hand mobile shop
अगर आप कोई भी second hand mobile को local Market से खरीदते है तो आपको थोड़ा मेहंगा मिलता है पर आप उसे सही से देख कर खरीद सकते है अगर आप कोई भी mobile shop से किसी भी कंपनी का mobile phone खरीदते है तो आपको उस mobile की कंडीशन देख कर खरीद सकते है और आप इसे कई तरीके से देख सकते है पर आप अगर second hand mobile अगर ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आपको उस मोबाइल फोन की कंडीशन एवं क्वालिटी कभी नहीं देख सकते है |
mobile ki condition
अगर आप कही से भी पुराना mobile खरीदने का विचार बना रहे है तो आपको सबसे पहले उस मोबाइल फोन की कंडीशन कैसी है यह देखना बेहद जरुरी है अगर आप इन बातो पर ध्यान नहीं देंगे तो अप ज्यादा पैसे देकर एक डब्बा उठाकर ले आयेंगे तो आपको इन बातो को ध्यान रखता है सबसे पहले आपको देखना है की उस mobile के उपर scratch कितने है अगर ज्यादा scratch होंगे तो उसकी price भी कम होगी और अगर कम scratch है तो उनकी price भी ज्यादा होगी
यह भी आपको ध्यानं रखना है की कभी कभी दुकानदार mobile phone body को बदल देते है जिससे वह नए जैसा दिखे और ज्यादा price में बिके तो आपको यह भी देखना है की उसको पहले खोला तो नहीं गया है उसके किनारों पर भी आपको देखना है की उसपर किसी भी प्रकार के डेंट तो नहीं है अगर है तो आप समाज जाये की वह बार - बार गिरा है जिससे उसके अंदरूनी पुर्जे ख़राब होने की कगार पर है तो आपको ऐसे mobile को कभी नहीं खरीदना चाहिए |
mobile कब खरीदा गया और किसके द्वारा
अगर आप कोई भी mobile को खरीदने का विचार पहले ही बना चुके है तो आपको वह mobile को सबसे पहले किसी के द्वारा खरीदा गया था कब खरीदा गया था इसके बारे में जानकरी होनी जरुरी है अगर आप को यह नहीं पता की वह किसके द्वारा ख़रीदा गया था तो आप उस mobile का बिल और बोक्स भी मांग सकते है अगर वह दुकानदार यह कहता है की उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप उसे उसकी तरफ से एक और नया बिल बनवाए जिसमे सभी जानकारी भरवाए |
यह सब करने का मुख्य वजह यह है की कई बार जो मोबाइल खरीदने का विचार कर रहे है वह हो सकता है किसी और का हो और वह छोरी हो गया हो तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है अगर उस व्यक्ति ने किसी भी प्रकार की शिकायत कर ली तो आपको यह सब देखना पड सकता है क्युकी तब बेचने वाला भी मना कर देता है की मैंने यह फोन नहीं बेचा पर अगर आपके पास उसका बिल होगा तो आप बता सकते है की वह आपने ख़रीदा है और किसी की दुकान से खरीदा है
mobile phone Kitna Purana Hai yah bhi Dekhen
अगर आप mobile खरीदते हैं तो आपको ज्यादा पुराना mobile कभी नहीं खरीदना चाहिए इसके कई वजह हो सकती हैं क्योंकि अगर आप एक पुराना mobile खरीदते हैं तो आपको अपग्रेडेड नेटवर्क वाला mobile नहीं मिलेगा यानी कि फिलहाल अगर 4G का जमाना चल रहा है तो आप 3G मोबाइल खरीद के ला सकते हैं इसमें आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि कई बार तो सिम उस mobile में चलती भी नहीं है अगर चलती भी है तो उसमें नेटवर्क बहुत कम आता है या नहीं आता है
दूसरी वजह होती है उसमें जो वर्जन होता है वह बहुत पुराना होता है और अगर हम पुराने वर्जन का मोबाइल खरीदते हैं वह बहुत ही हैंग होता है जिसकी वजह से हमें कई बार तो फोन लगाने में फोटो खींचने में सॉन्ग चालू करने में चार्जिंग लगाने में इसे कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए एक पुराना mobile खरीदना है
मोबाइल की बैटरी लाइफ कितनी है यह भी देखे
अगर हम यह सोच रहे हैं कि मोबाइल की बैटरी लाइफ कोई मायने नहीं रखती हैं तो हम गलत हैं mobile में मोबाइल की बैटरी और mobile का चार्जर भी बहुत मायने रखता है क्योंकि अगर हम कोई भी mobile खरीद कर ले आते हैं और उसकी बैटरी लाइफ 2 घंटे भी नहीं चलती है तो वह mobile खरीदने से क्या फायदा तो हमें जितना हो सके उतना नया mobile खरीदना चाहिए जिसका बैटरी लाइव ज्यादा हो और उसका चारजर भी फास्ट चार्जिंग करता हो |
यदि आप एक फास्ट चार्जिंग वाला मोबाइल खरीदते हैं तो आपको वेद ही फायदा होता है क्योंकि fast charging mobile करने से एक तो आपका चार्जिंग समय बहुत कम होता है जिससे अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो 20 से 25 मिनट में ही आपका मोबाइल फुल चार्ज हो जाता है और वह लंबे समय तक रहता है और अगर आपका mobile का चार्जर भेज दी स्लो चार्ज करता है तो वह कुछ भी काम का नहीं होता है कि कि 10 से 25 मिनट में वह सिर्फ दो से तीन पर्सेंट ही चार्ज करता है 1 से 2 घंटे के भीतर फुल चार्ज करता है तो आपको ऐसा नहीं करना है हो सके तो आपको नया mobile खरीद लेना चाहिए
क्या हमें पुराना मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं
अगर मैं आपको कहा कि आप को कभी भी एक पुराना mobile नहीं खरीदना चाहिए तो आपको यह बात अजीब लग रही होगी पर अगर आप ने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है तो आपको सब सही से पता चल चूका होगा तो आप सभी कभी भी मोबाइल खरीदते हैं तो आपको नया ही खरीदना चाहिए