अपने खोये हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे

हेलो दोस्तों आज हम khoye hue phone ki location कैसे देख सकते है या आप अपने apne khoye hue mobile ko kaise dhundhe अगर आपका भी मोबाइल फोन अगर आपने कही पर गलती से रख दिया है या आप अपने मोबाइल को कही पर रख कर भूल गए है तो आपको 1 मिनट में पता चल जाएगा की आपने अपने फोन को कहा रखा है या आप उसे कहा पर भूल गए है |

apne khoye hue mobile ko kaise dhundhe


हम सब कही न कही अपना Phone रखकर भूल जाते है या कई बार वह कई गिर जाता है तो हमें उसे धुंडने में कई दिकत्तो का सामना करना पड़ता है पर आज हम आपको ऐसी जानकारी बताने वाले है जिससे आपका मोबाइल जहा पर भी गिरा है या खो गया आप आराम से देख सकते है अगर मन लीजये आपका android mobile कही गिरने के बाद switch off हो गया है तो उसकी लास्ट लोकेशन भी आप आराम से पता कर सकते है 


खोए हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें


आपको बता दे की यह आसान जरुर है पर आपको पहले इसे समझना जरुरी है अगर आप इसे सही से नहीं समझे तो आप अपना फ़ोन कभी नहीं खोज सकते है तो सबसे पहले आपको निचे बताई गई जानकारी या चीजे होनी जरुरी है तभी आप ढूंढ सकते है |


  1. आपके पास आपके खोये हुए मोबाइल में लॉग इन gmail का होना जरुरी है अगर आपके पास जिस मोबाइल को ढूंढ रहे हो चाहे उसमे 1 से 4 जीमेल लॉग इन क्यों न हो 
  2. आपके पास एक और android mobile होना जरुरी है जिसमे आपको अपने खोये हुए फ़ोन को ढूंढने में आसानी हो क्युकी आपको खोये हुए फोन की gmail आपको इसी mobile में खोलना होता है 

Khoye hue mobile Ka Location Kaise Pata lagaen 


सबसे पहले दोस्तों आपको जैसे हो आपका Mobile Phone खो जाता है या गिर जाता है तो आपको उस मोबाइल बिना फोन किये ढूँढना है इसका कारण यह है की कई बार हमारा फोन रास्ते में या रोड पर गिर जाता है और जब उस फोन को कोइ व्यक्ति फोन की रिंग बजते देखता है तो उसे स्विच ऑफ कर देता है और कई बार कोई सजन व्यक्ति होता है तो उसे तुरंत मिलने पर वापिस देता है पर आज के इस hi tech ज़माने में कौन है जो मिली वस्तू को वापस दे दे तो आपको सबसे पहले बताये गए step को follow करना है मुझे पूरी उम्मीद है आपका android mobile आपको 100% मिल जायेगा 


खोये हुए मोबाइल को ढूंढने का तरीका


सबसे पहेल आपको एक दूसरा Android mobile phone लेना होगा जिसके बाद उस फोन में आपको find my device app को Google Play store से install करना होगा अगर आपको नहीं पता यह किसे होता है तो आप सबसे पहले Google Play store में जाईये इसके बाद आपको App search bar में आपको find my device google लिखर सर्च कर लेना है जिसके बाद आपको आपके सामने find my device android aap आ जायेगा अगर आपके पास iphone है तो Apple app Store से इसे install हो जायेगा 


apne khoye hue mobile ko kaise dhundhe


अपने फोन में Google find my device app को आपको खोलना होगा जिसके बाद आपको 2 option दिखाई देंगे जिसमे 

  • continuous Gmail account
  • sign in as guest

 

अब आपको continuous Gmail account या sign in as guest पर क्लीक करके जो आपका मोबाइल खो गया है उसमे लॉग इन gmail को आपको इस मोबाइल में लॉग इन करना है जैसे ही आप लॉग इन कर लेंगे आपके सामने आपकी gmail जितने device में लॉग इन है उतने device का नाम आ जायेगा आपको खोये हुए मोबाइल के ऊपर क्लीक कर लेना है


अपने खोये हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे

जैसे ही आप find पर क्लीक करते है तो आपके सामने आपका खोया हुआ मोबाइल जहा पर है उसकी location आ जाएगी आप वहा जाकर अपना फोन ले सकते है 


क्लीक - पुराना मोबाइल खरीदने से पहले इन बातो का ध्यान रखे


Google find my device app


कई बार हमारे Mobile में हमारे बेहद महत्वपूर्ण photo और जानकारी होती है तो आप इस app से आप उस सभी को इसे Delete भी कर सकते है साथ ही इसमें रिंग बजने का भी option मिलता है जिससे आप रिंग बजा सकते है अगर मान लीजिये आपका फोन उस जगह पर गिर कर बंद हो जाता है तो आपकी लास्ट location भी आपको इस app में देखने को मिल जाती है इस लिए यह आप हम सभी के लिए अति महत्वपूरण है 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url