मोबाइल फ़ोन को गर्म होने से कैसे बचाये

यदि आपके मोबाइल में  गर्म होने की परेशानी है या mobile heating problem  तो आप एक सही पेज पर आए हैं आज हम आपको android phone overheating का solution बताने वाले हैं जिससे आपका mobile कभी भी गर्म नहीं होगा चाहे आप 2G मोबाइल फोन या 4G मोबाइल फोन चलाते हैं फिर भी आपको कभी भी आपके mobile फोन को गर्म होने की परेशानी नहीं होगी 

mobile heating problem solution in hindi


कई बार क्या होता है हम अपने मोबाइल में ऐसे  एप्लीकेशन डाउनलोड कर देते हैं जिसको हम को एक या दो बार ही इस्तेमाल करना होता है जिसके बाद हम उस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद भूल जाते हैं जिससे हमारा mobile का जो स्टोरेज होता है वह फूल होता है और हमारे मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाने के कारण हमारे मोबाइल की जो Ram होती हैं उस पर असर होता है  जिसके कारण हमारा mobile गर्म होने लगता है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको ऐसे किसी भी प्रकार के ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके नहीं रखना है जिसका आपको उपयोग नहीं कर रहा है |


phone overheating and battery draining


यदि आपका Android phone ज्यादा गर्म होगा तो आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी डाउन होगी इसका कारण यह होता है कि mobile गर्म होने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है और उर्जा आपके मोबाइल की बैटरी सही मिलेगी तो आपका मोबाइल अगर गर्म होने लगता है तो आपको उसे थोड़ी देर के लिए उपयोग में लाना छोड़ देना चाहिए यानी कि या तो उसे आप को स्विच ऑफ कर देना चाहिए या आपके mobile को जो डाटा नेटवर्क होता है यह इंटरनेट कनेक्शन होता है उसे बंद कर देना चाहिए जिससे आपके मोबाइल के अंदर लोड कम हो जाएगा और आपका mobile गर्म ज्यादा नहीं होगा |


चार्जिंग करते समय नहीं चलाए मोबाइल


कई बार हम यह गलती करते हैं कि अपना फोन जो होता है वह चार्ज में लगा कर उसका उपयोग करते हैं जिसके कारण हमें कई सारे नुकसान होते हैं क्योंकि जब भी हम अपना Android phone चार्ज में लगाकर उसका उपयोग करते हैं तो हमारी बैटरी चार्ज होती हैं जिसके कारण वह गर्म होती है और डिस्प्ले चलती है तो डिस्प्ले भी गर्म होती है और साथ ही हमारे मोबाइल की जो मदरबोर्ड होते हैं वह भी गर्म होता है जिससे हमारा पूरा mobile overheat  हो जाता है जिसके कारण कई बार तो मोबाइल खराब होने तब की भी नौबत आ जाती है तो आपको ऐसा नहीं करना है जब भी आपका मोबाइल चार्ज में लगा हुआ हो तो आपको उसका उपयोग करना बंद कर देना चाहिए |


Mobile phone ko garam hone se Kaise Bachaye


अगर आपका Android phone फोन जल्दी ही Garm करने लगता है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का कवर तुरंत ही निकाल देना चाहिए जिससे उसे थोड़ी बहुत हवा मिल सके क्योंकि कई बार हम क्या करते हैं कि अपने मोबाइल को टूटने से बचाने के लिए या गिरने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए हम एक मजबूत कवर उस पर चढ़ा देते हैं जिससे mobile को ज्यादा हवा नहीं मिल पाती है जिससे वह जल्दी ठंडा नहीं होता है तो आपको कभी भी मोबाइल का कवर इतना मोटा नहीं लेना है जिससे आपके mobile को हवा ना मिल पाए और जब भी ऐसा होता है कि आपका मोबाइल जल्दी गर्म होने लगता है तो अपने mobile का कवर तुरंत ही निकाल देना है जिससे वह तुरंत ठंडा होने लग जाएगा |


मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें


दोस्तों यह जो गलती है हम सभी जरूर करते हैं यह गलती एक आम गलती हैं पर हम अगर इसे बार-बार दोहराते हैं तो इसका खामियाजा हमारे Android phone को भुगतना पड़ता है यह जो गलती है वह है मोबाइल के जो ऐप्स हैं जो हमने इंस्टॉल करके रखे हैं उन्हें कभी भी अपडेट नहीं करना क्योंकि हम अपने mobile  डाटा को बचाने के लिए अपने mobile में इंस्टॉल एप को कभी भी अपडेट नहीं करते हैं जिसके कारण पुराना वर्जन होने की कारण हमारा मोबाइल उस ऐप को ज्यादा सपोर्ट नहीं करता है तो आपको हमेशा जब भी किसी भी ऐप का अपडेट आता है तो तुरंत उसे अपडेट कर देना है जिससे मोबाइल को खराब होने की संभावना कम हो जाएगी और आपका mobile फोन भी गर्म होने से बच जाएगा


मोबाइल फ़ोन को गर्म होने से कैसे बचाये


दूसरी बड़ी सबसे हमारी प्रॉब्लम में होती हैं कि हम कभी भी बाहर जाते हैं जहां पर बहुत तेज गर्मी होती है और तेज गर्मी में हम क्या करते हैं अपने मोबाइल फोन को यूज करते हैं और यूज़ करते समय सूरज की गर्मी हमारे mobile  के ऊपर पड़ती है और हमारे mobile का जो डिस्प्ले होता है उसकी भी ब्राइटनेस फुल होती हैं जिसके कारण मोबाइल की बैटरी mobile का स्क्रीन और साथी सूरज से आने वाली गर्मी से हमारा मोबाइल गर्म होने लगता है जिससे हमारा मोबाइल में हिटिंग प्रॉब्लम का यीशु आने लग जाता है  तो आपको कभी भी सूरज की गर्मी में mobile  का प्रयोग नहीं करना चाहिए


gaming Mein rakhen break


आज के इस दौर में हर कोई भी अपने मोबाइल में game को जरूर रखता है और game खोलना सब को जरूर पसंद होता है और आज के जो game होते हैं वह बेहद हाईटेक game होते हैं वह तकरीबन 1GB से लगाकर 10 जीबी से भी अधिक की mobile फोन की game होते हैं और यह हमारे mobile को बहुत ही तेजी से गर्म करते हैं और आजकल हमारे ऐसे कई game हैं जो ऑनलाइन खेले जाते हैं जिससे मोबाइल डाटा के कारण mobile तेजी से गर्म होने लगता है तो आपको game खेलना तो बंद नहीं करना है पर आप game खेलते समय थोड़ा बहुत ब्रेक लेना जरूरी होता है


यदि आप लगातार game खेलते हैं तो आपकी mobile में हिटिंग प्रॉब्लम के कारण मदरबोर्ड फ्रेश होने की संभावना बढ़ जाती है और आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है तो आपको हमेशा game खेलने की लिमिट तकरीबन 30 मिनट से 20 मिनट ही रखनी है इससे ज्यादा अगर आप game खेलते हैं आपका mobile खराब हो सकता है तो आपको यह सभी जानकारी को जानना बेहद जरूरी है


अलग चार्जर का प्रयोग करना


आजकल बाजार में हमें कई प्रकार के लोकल चारजर देखने को मिल जाते हैं जिससे भी हमारा mobile फोन गर्म हो जाता है क्योंकि हर मोबाइल फोन का एक निश्चित चार्जर होता है और अगर हम उस चार्जर को ना लगा कर बाहर से मिलने वाले लोकल चार्जर को अपने mobile फोन में लगाकर चार्ज करते हैं या चार्जिंग करते हैं तो भी हमारे mobile फोन में गर्भ होने की संभावना बढ़ जाती है और इससे हमारे mobile फोन की बैटरी भी खराब हो सकती है तो आपको कभी भी अपने मोबाइल के साथ आए हुए mobile चार्जर सही अपने मोबाइल को चार्जिंग में लगाना है


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url