Google Play Store App Not Working No Internet Connection

नमस्कार दोस्तों आज हम सभी के mobile फ़ोन की सबसे बड़ी common problem google play store app not working no internet connection के बारे में जानने वाले है यह परेशानी हम सभी के Android mobile phone में जरुर आती है मुझे भी कई परेशानियो का सामना करना पढ़ा था तो आज हम इस परेशानी का हल लेकर आये है जिससे हमें आगे इसी problem का सामना नहीं  करना पढ़े |

google play store app not working no internet connection

play store no connection problem


अगर आपके फोन में भी आपको यह परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो आप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको हमारे द्वारा बताये गए सभी तरीको को फोलो करना है जिसके बाद 100% आपकी परेशानियो का हल निकल जायेगा वैस यह परेशानी दो तेइके की होती है जैसे कभी कभी हमारा नेटवर्क बार बार छुट जाता है यानि हम ऐसी जगह पर गए हुए होते है जहा पर mobile network नहीं आता है तो भी हमें इस परेशानी का सामना करना पढ़ता है तो आप सबसे पहले अपने Android mobile phone में network आ रहा है या नहीं इसको देख लेना है जिससे आपको बाद में किसी भी problem को देखना न पड़े |


google play store not connecting to server


हमारे द्वारा ऊपर बताये गए अनुसार यह सब देख लेना है जिससे बाद में हमें पछतना न पड़े क्युकी कही बार ऐसा होता है की हम mobile data on करना ही भूल जाते है जिससे भी हमें यह Problem को देखना पड़ता है तो आप यह पहले ही देख ले की आपका mobile data on or off है इसके बाद आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फोलो करे | 


अगर आपके मोबाइल को आपने कभी भी switch off या restart नहीं किया है तो भी आपके फोन में कभी - कभी play store no connection problem आती है तो आपको डरने की जरुरत नहीं है आपको एक बार अपने फोन को switch off या restart कर लेना है जिसके बाद अगर आपका google play store खुल जाये तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है पर फिर भी आपको Mobile phone में play store no connection problem आती रहती है तो आप इस तरीको को फोलो कर सकते है |


play store not working


सबसे पहेल आपको आपके Mobile की mobile setting में जाना है जैसे ही आप अपने मोबाइल की mobile setting में जाते है तो आपके सामने कई प्रकार के option देखने को मिलते है आपको वहा App पर क्लीक करना है जिसके बाद आपके सामने आपके mobile में पहले से Install सभी App जाते है जिसमें आपको google play store को सर्च करना है या देखना है की यह कहा पर है आप अगर ध्यान से देखे गे तो आपको यह ABCD alphabet में देखने को मिलते है तो आपको यह G की लाइन में देखने को मिलता है 


play store not working

जैसे ही आपको google play store मिल जाता है आपको उस पर क्लीक कर लेना है जिसेक बाद आपको आपके सामने निचे बताये गए  अनुसार कई सरे option देखने को मिलते जैसे 


  1. Notifications
  2. Permissions
  3. Storage & Cache 
  4. Mobile Data & Wifi 
  5. Screen Time
  6. Battary
  7. Open By Default 

पर आपको इनसे मैसे बस एक option पर क्लीक करना है दुसरे किसी पर भी क्लीक नहीं करना है आपको Storage & Cache पर क्लीक करना है जिसके बाद आपके सामने Clear Storage एवं Clear cache देखने को मिलता है आपको सबसे पहले Clear cache पर क्लीक करना है इसके बाद आपको Clear Storage पर क्लीक करना है जिसके बाद आपके सामने User Data और Cache दोनों 0 हो जाएगी 


play store no connection problem

इसके पश्चात आपको Back आ जाना है और आपको ऊपर की और पहला Open दूसरा Disable तीसरा Force Stop देखने को मिलता है तो आपको Force Stop पर क्लीक कर लेना है जिसके बाद आपको वापस Back कर लेना है इसके पश्चात आपको दोबारा google play store को Open करना है मुझे पूरी उमीद है आपके परेशानी का हल निकल जायेगा 


Google Play Store nahi khul raha hai


अगर यह पूरी सेटिंग करने के बाद भी आपकी मोबाइल में Google Play Store के खोलने में परेशानी होती हैं या फिर network problem आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं मुझे पूरी उम्मीद है यह सभी सेटिंग करने के बाद आपके मोबाइल में Google Play Store जुड़ी  कोई भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी अगर इसकी बात भी आपकी मोबाइल में Play Store खोलने में परेशानी होती हैं तो आप अपने मोबाइल में latest version आया है या नहीं यह देख लेना है क्योंकि कई बार यह परेशानी तब भी होती है जब हमारे मोबाइल में latest version update आता है और हम उसे update नहीं करते हैं तो एक बार उसे आप अपडेट कर लीजिएगा जिसके बाद आपको यह परेशानी नहीं होगी

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url