kharab memory card kaise thik kare
नमस्कार मित्रो आज हम kharab memory card kaise thik kare इसके बारे में जानने वाले है क्युकी हम सभी अपने मोबाइल में एक memory card या Sd Card जरुर रखते है जो कभी कभी हमारी गलती या किसी कारण से ख़राब हो जाता है तो आज हम आपको ख़राब memory card को हम ठीक कैसे कर सकते है इसके बारे में जानने वाले है वेसे memory card को ठीक करने के कई तरीके है जो हम आज देखने वाले है |
kharab memory card se data recover kaise kare
दोस्तों आपका भी मेमोरी कार्ड ख़राब हो गया है तो आप एक बार उस memory card को अपने mobile एसडी कार्ड स्लॉट में डाल कर चेक जरूर करें जिससे आपको पता चल सके कि वह चल रहा है या नहीं अगर आपके द्वारा यह करने के बाद भी आपके मोबाइल में एसडी कार्ड शो नहीं हो रहा है तो आप एक दूसरे फोन में भी इसे लगाकर जरूर देखें क्योंकि कई बार ऐसा होता है किसी मोबाइल में कोई कोई एसडी कार्ड चलता है तो कोई नहीं चलता है तो आप दूसरे मोबाइल के एसडी कार्ड स्लॉट में मेमोरी कार्ड को लगाकर जरूर देखें जिससे आपको पता चल सके कि आप का मेमोरी कार्ड चल रहा है या नहीं
memory card की करे सफाई
हम सभी हमारे मोबाइल फोन में एक मेमोरी कार्ड कुछ जरूर लगाते हैं जिससे हमें अलग से स्टोरेज मिल सके जिसमें हम अपने फोटो वीडियो गाने सभी सहेज कर रखते हैं पर कई बार क्या होता है एसडी कार्ड में हम क्या जिस मेमोरी कार्ड में हम हमारे फोटो को स्टोरेज करके रखते हैं या सेव करके रखते हैं वह कभी-कभी बंद है या खराब हो जाती है काफी परेशानी होती है क्योंकि जो उस एसडी कार्ड में फोटो होते हैं वीडियो होते हैं या कोई अन्य फाइल होती है वह हमारे लिए भेज जरूरी होती है आपको हमारे द्वारा बताए गए ऊपर वाले स्टेप को फॉलो कर लेना है इसकी बात अब को यह तरीका अपनाना है
हम किसी कंपनी का एसडी कार्ड अगर चलाते हैं तो हम सभी को पता है एसडी कार्ड का जो कनेक्शन होता है वहां पर कभी-कभी कार्बन जम जाता है जिसके कारण भी हमारा memory card काम करना बंद कर देता है या क्या होता है हम जब भी हमारे mobile में मेमोरी कार्ड को memory card स्लॉट में डालते हैं उसके बाद कभी भी उसे बाहर निकाल कर साफ नहीं करते और उसे साफ ना करने के कारण उसमें धूल मिट्टी और कार्बन जम जाता है जिसकी वजह से उसे सही तरीके से पावर नहीं मिल पाता है या वह मोबाइल के स्टोरेज कनेक्शन से अपना कनेक्शन रोक लेता है तो आपको उस मेमोरी कार्ड या एसडी कार्ड स्लॉट की जो सोने की तरह दिखने वाली 5 से 6 लाइनें होती है जिससे स्टोरेज कनेक्शन होती है उसे साफ कर लेना है
मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करें
अगर आप यह सोच रहे हैं कि memory card को आखिर किस से साफ करूं तो आपके पास इसका उपाय है अगर आप पढ़ रहे हैं या आपके परिवार में कोई भी सदस्य पढ़ाई कर रहा है तो उस व्यक्ति के पास एक पेंसिल जरूर होती है और उस पेंसिल के निशान को मिटाने के लिए उसके पास एक रबड़ जरूर होता है उसी रबड़ की जरिए आप मेमोरी कार्ड की स्लॉट की सफाई कर सकते हैं क्योंकि यह जो रबड़ होता है वह कार्बन के निशानिया कार्बन की लाइन को अच्छे से साफ कर सकते हैं तो आप अपनी रबड़ से अपने मेंबरों कार्ड के स्लॉट की सफाई कर सकते हैं जिससे आपकी मेमोरी कार्ड दोबारा से शुरू हो जाएगी
sd card not detected in mobile
कई बार क्या होता है हमारे पास जो एसडी कार्ड होता है वह कई कई मोबाइल में सही से कार्य नहीं करता है जिससे हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसका भी समाधान हम आपको बताने वाले हैं अगर आपके भी mobile में sd card not detected की प्रॉब्लम आ रही है तो आपको सबसे पहले नीचे बताए गए सभी प्रकार के स्टेप को फॉलो करना है जिसके बाद मुझे पूरी उम्मीद है आपका sd card दोबारा से काम करना शुरू हो जाएगा
how to repair micro sd card not detected
सबसे पहले आपको आपकी mobile की सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने कई प्रकार की और क्यों देखने को मिलते हैं जहां पर आपको storage and memory card लिखा हुआ देखने को मिलेगा आपको आपके मोबाइल में storage and memory card लिखा हुआ देखने को नहीं मिलता है तो आपके सामने सिर्फ storage ही लिखा हुआ देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना
जैसे ही आप storage पर क्लिक करेंगे आपके सामने unmount SD card एवं format SD card और storage setting देखने को मिलेगी पर आपको unmount SD card पर क्लिक कर लेना है जैसे ही आप unmount SD card पर क्लिक करते हैं आपके सामने mount SD card लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप mount SD card पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके mobile में आपके द्वारा लगाई गई मेमोरी कार्ड की पूरी डिटेल आ जाएगी
जिसमें उस memory card में कितने फोटो हैं कितने वीडियो हैं कितनी फाइल है और कितना स्टोरेज अभी बाकी है और कितना फूल है सारी जानकारी आपको वहां पर देखने को मिल जाएगी अब आप सब यह विचार कर रहे होंगे यह mount SD card एवं unmount SD card क्या होता है तो आपको बता दें कई बार ऐसे mobile होते हैं जिसमें एसडी कार्ड को लगाने के बाद उसको बताना होता है कि उसके मोबाइल के अंदर एसडी कार्ड को डाला गया है क्योंकि इसे मोबाइल है जो mobile की प्राइवेसी रखने के लिए यह कदम उठाते हैं
मेमोरी कार्ड को खराब होने से कैसे बचाएं
कई बार हम क्या करते हैं हमारे mobile के अंदर हमारे द्वारा डाली गई मेमोरी कार्ड को हम हमारी गलतियों की वजह से खराब कर देते हैं जैसे उदाहरण के लिए अगर हमारा mobile चार्जर में रखा हुआ होता है और उसे हम बार-बार प्रयोग में लाते हैं गेम खेलते हैं या अन्य कोई ऐसी चीजें खेलते हैं जिससे हमारा मोबाइल गर्म होता है तो उससे भी हमारा एसडी कार्ड या memory card खराब होने की संभावना बढ़ जाती है कभी-कभी क्या होता है हम अपना एसडी कार्ड निकाल कर कवर कि बाहर रखते हैं जिससे वह बीच से टूट जाती है जिससे हमारा एसडी कार्ड खराब हो जाता है तो इससे भी हमें बचा कर रखना होता है