youtube video viral kaise kare 2022
हेलो दोस्तों आज हम जानने वाले है youtube video viral kaise kare 2022 में अगर आपका भी youtube पर Chnannel है और उस पर भी ना के बराबर views आते है तो आप हमारे द्वारा बताई गई Trick को फोलो कर सकते है जिसके बाद आपके चैनल के विडियो 100% Viral होंगे
youtube video viral kaise kare 2022
जैसा की हम सब चैनल बनाते है तबसे हमारे मन में एक ही बात होती है काश मेरा भी विडियो Viral हो जाये पर ऐसा नहीं होता है और इसके कई कारण होते है तो आज हम उन्ही सभी कारण और जानकारी के बारे मे जानने वाले है जिसके कारण आपका विडियो वाइरल क्यों नहीं होता है तो अगर आपके साथ भी यही हो रहा है तो निचे बताई गई जानकारी मैसे आप कोई भी गलती कर रहे होंगे |
best youtube channel niches 2022
दोस्तों अगर आप 2022 में नया चैनल बना रहे हैं या पहले से ही आपका पुराना चैनल है और उस पर भी Views नहीं आ रहे हैं तो आपको channel niches सही से salect करनी होगी अगर हम niche की बात करें तो हम Category की बात कर रहे हैं या को ध्यान रखना है अगर मान लीजिए आपने technical category का channel बना लिया और इस कैटेगरी की बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आप अपने चैनल को कभी को नहीं कर सकते हैं अगर आप अपने चैनल पर अच्छे व्यूज लाना चाहते हैं तो आपको आपके हिसाब से जो भी आपको सही समझ में आती हैं या जिस पर आप अच्छे वीडियो Upload कर सकते हैं उस केटेगरी का चैनल आपको बनाना चाहिए तभी आपका चैनल वायरल होगा |
current trending topics
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि आपको वीडियो एक तो अपनी नीच के अनुसार बनाने चाहिए साथ ही आपको करंट में जो ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहे हैं उन पर वीडियो बनाने मान लीजिए फिलहाल अभी the kashmir files फिलहाल एक ट्रेंडिंग टॉपिक है तो हमें the kashmir files के ऊपर वीडियो बनाना चाहिए जिससे हमारे वीडियो सर्च में आ सके और अधिक से अधिक व्यूज हमें मिल सके तो आपको हमेशा ही current trending topics पर हैं वीडियो बनाने चाहिए |
best youtube video title ideas
मान लीजिए आप ने एक अच्छा वीडियो बनाया उस वीडियो में अपने बेहतर अच्छी जानकारी दी पर उस जानकारी का महत्व तब तक नहीं निकलेगा जब तक वह वीडियो लोगों तक नहीं पहुंचेगा अगर आपका वीडियो आपके Subscriber के पास पहुंच भी गया तो आप का वीडियो तभी वह देखेंगे जब उसका Title सही होगा जब आपका वीडियो का Title अच्छा होगा तो आपका विडियो पर क्लीक करने वाले लोगो की संक्या भी अधिक होगी |
उदहारण - जिसे हम कहीं ऐसे वीडियो देखते हैं जिसके title दिखने में इतने अट्रैक्टिव होते हैं कि हम उस वीडियो पर क्लिक किए बिना नहीं रह पाते और कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनके title ऐसे तो ऐसे लिखे होते हैं जिन पर लोग क्लिक नहीं करते हैं तो जब भी आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उससे पहले आपको title कैसा लिखना है किस तरह से लिखना है यह सभी देखना होगा और हो सके उतना अच्छा और क्लीन Title आपको लगाना है आपका वीडियो जितने आपके Subscriber हैं वह देखें |
अपने विडियो पर attractive thumbnail लगाये
जैसा कि आप लाइन पढ़कर ही समझ चुके होंगे की आपको आपके चैनल पर जो भी आप वीडियो अपलोड करते हैं उस चैनल इस वीडियो पर आपको thumbnail ऐसा लगाना है कि लोग आपके वीडियो पर क्लिक किए बिना ना रह पाए हम ऐसे कई वीडियो यूट्यूब पर देखते हैं जिसके थर्मल काफी सुंदर और एचडी बने हुए होते हैं और हम उस वीडियो को देखे बगैर नहीं रहते और आपने कई बार ऐसा देखा भी होगा कि हमको वीडियो के thumbnail पर बड़ा सा साप या बड़ी ऐसी चीजें दिखाई देती है पर जब हम उस वीडियो में देखते हैं तो हमको कुछ भी देखने को नहीं मिलता है पर आपको ऐसा नहीं करना है आपको आपके subscriber के पास अछा कंटेंट पहुचाना है जिससे हो सके उतना अछा आपको attractive thumbnail भी बनाना जरुरी है |
video viral kaise hota hai
यूट्यूब कोई वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसे तो हमारे पास कई तरीके होते हैं पर अगर हम उन तरीकों के ऊपर गौर करें तो वह तरीके हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से मेल नहीं खाते क्योंकि अगर आप सही तरीके से यूट्यूब पर कार्य नहीं करेंगे तो आप का वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा तो आपको और भी जानकारी को जानना जरूरी है
- आपको जितना हो सके उतना वीडियो में कंटेंट अच्छा होना चाहिए जो वीडियो अपलोड करें उसकी voice quality अच्छी होनी जरूरी है अगर आपके पास कोई high level का कोई computer नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल से भी अच्छी खासी kinemaster से editing कर सकते हैं
- आपके यूट्यूब वीडियो पर जो भी viewer या subscriber वीडियो देखने आता है वह कभी भी आप के वीडियो से बोर नहीं होने चाहिए अगर वह भी आपका वीडियो देखता है तो हमेशा उसे यह लगना चाहिए कि उसने इस वीडियो से कुछ न कुछ सिखने को मिला अगर आपको लगता है की आप का वीडियो थोड़ा बहुत बोरिंग हो रहा है तो आप उसमें छोटा मोटा funny comedy scene भी लगा सकते हैं आज हर कोई YouTuber कर रहा है
- अगर आप किसी सरकारी योजना या किस प्रकार का पर्सनल इंफॉर्मेशन जुड़ी जानकारी देते हैं तो आपको जानकारियों को हमेशा Blur करके रखना चाहिए जैसे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे आपका मोबाइल नंबर आपका पता और आपके जुड़ी सभी जानकारियां किसी और से साझा ना हो पाए
- जब कभी भी आप अपना वीडियो यूट्यूब पर पब्लिश करते हैं तो उस वीडियो को आप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे व्हाट्सएप पर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर या फिर आप जो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाते हैं उस पर एक बार शेयर जरूर करें आपको ध्यान रखना है कि आप को एक ही बार अपने वीडियो को शेयर करना है बार-बार आपको किसी भी ग्रुप में नहीं डाले
average view duration क्या होता है
जैसा कि हम सभी को पता है एक YouTube चैनल को मोनेटाइज होने में 4000 घंटे का watch time और 1000 subscriber भर की आवश्यकता होती है पूरा करने के लिए हमारे पास 1 वर्ष का यानी कि 365 दिनों का समय होता है इसमें हमारे YouTube वीडियो को वायरल होने के लिए average view duration बेहद महत्वपूर्ण होता है इस उदाहरण के माध्यम से समझने वाले है |
यह भी पढ़े
kinemaster se video edit kaise kare
youtube ke subscriber hide kaise kare
मान लीजिए आप अपने कोई एक वीडियो बनाएं और YouTube ने उस वीडियो को 1000 लोगों के ऊपर भेजा कि उस वीडियो को देखिए और आपके वीडियो को 500 लोगों ने देखा तो आपका उस वीडियो का average view duration होगा 50% और अगर इससे कम लोगों ने देखा तो इसके हिसाब से आप देख सकते हैं आपका यूट्यूब वीडियो तभी ही वायरल होगा जब आपके यूट्यूब चैनल पर 50 से 60% average view duration होगा
YouTube video tag and title
जैसा कि हर व्यक्ति की कामयाबी के पीछे महिला का हाथ होता है उसी तरह हर वीडियो के वायरल होने के पीछे उस वीडियो के tag और title का हाथ होता है तो आपको हमेशा आपके वीडियो का टैग और title आपको समझ कर और सही से लिखना होगा आप जो टैग और title बना रहे हैं उसे आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में होना भी जरूरी है अगर वह टैग या title आपके डिस्कशन में नहीं होगा तो भी आप का वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा तो आपको छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना तो जो भी आप टैग लगा रहे हैं वह आपके title होना जरूरी है और title लगा रहे हैं वह आपके टैग में और डिस्कशन में होना जरूरी है