मोबाइल charger को ख़राब होने से कैसे बचा सकते है

हेलो दोस्तों आज हम आपको mobile charger को ख़राब होने से कैसे बचा सकते है इसके बारे में जानकारी बताने वाले है क्योंकि आज हमारे मोबाइल की सबसे ज्यादा खराब होने वाली accessories वह हमारा mobile का चार्जर है और अगर यह खराब हो जाए तो हमें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जो हमारे mobile phone का original charger होता है वह हमें ज्यादातर local market में नहीं मिलता है जिससे हमें बाजार में मिलने वाले local charger का उपयोग करना पड़ता है 

Apne charger ko Girne Se Bachaye


कई बार हम क्या गलती करते हैं कि हमारा जो चार्जर होता है वह हम इधर-उधर फेंकते रहते हैं हम उसकी कतई भी केयर नहीं करते हैं जिससे हमें सबसे बड़ा नुकसान charger को खराब होने के बाद भुगतना पड़ता है तो आपको कभी भी अपने मोबाइल के charger को इधर उधर कभी नहीं फेंकना है यानि कहने का मतलब आपने चार्जर को आप को संभाल कर रखना है जिससे वह कहीं बार-बार ना गिरे



यदि हमारा चार्जर किसी ऊंची जगह से नीचे था पर गिर जाता है तो तो सबसे बड़ा जो नुकसान होता है वह हमारे चार्जर के जो अंदर के सॉकेट होते हैं वह टूट जाते हैं या फिर उसमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है जिसकी वजह से वह खराब हो जाता है और अगर आप उस खराब charger को अपने mobile फोन में लगा देते हैं तो आपके मोबाइल की बैटरी भी खराब हो सकती है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपके जो mobile है उसकी जो बैटरी को अगर खराब होने से बचाना है तो आपको चार्जर को संभाल कर उपयोग में लेना है 


charger ko Gila hone Se Bachaye


यदि आपकी मोबाइल फोन का चार्जर कहीं आप रख देते हैं और अगर उस mobile के charger पर पानी लग जाता है या पानी से भीग जाता है तो वह आपकी mobile को भी खराब कर सकता है क्योंकि वह गीला होने के कारण उसमें पानी इकट्ठा हो जाता है या उसके जो सॉकेट होते हैं उस पर पानी लग जाता है जिसकी वजह से charger के टॉक में पानी भर जाने के कारण उसमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है और अगर हम अपना मोबाइल उसमें लगाते हैं तो वह भी खराब हो सकता है तो आपको कभी भी charger को लगाने से पहले अपने mobile फोन के चार्जर को देख लेना है कि वह कहीं गीला तो नहीं हो गया है


charger cable ko alag kar rakhen


कई बार क्या होता है हमारे मोबाइल का जो चार्जर होता है वह दो भाग में होता है एक तो होता है हमारा mobile का charger और दूसरा mobile चार्जर केबल और हम सभी को पता है mobile के charger में सबसे ज्यादा खराब होने की परेशानी मोबाइल चार्जर केबल से होती है  क्योंकि हमारे मोबाइल को चार्जिंग में लगाते समय हम उसे टेढ़ा मेढ़ा रखते हैं जिसकी वजह से वह बार-बार मुडती रहती है इसी कारण वंश हमारे मोबाइल charger की केबल बार-बार खराब हो जाती है तो हमें यह ध्यान रखना है कि कभी भी हमें चार्जर केबल को ऐसा नहीं रखना है कि वह मोड़ जाए


mobile का फुल चार्ज होने की बात हमें मोबाइल charger डॉग को अलग कर रख देना है और केबल को भी गोल लपेट कर अलग कर रख देना जिससे उसके खराब होने की संभावना बेहद कम हो जाती है और वह आपके पास लंबे वक्त तक टिकी रहती है क्योंकि आज मार्केट में ओरिजिनल चार्जर केबल तकरीबन ₹500 से ₹600 तक मिलती हैं और अगर आप आईओएस mobile का उपयोग करते हैं तो वह 1200 रुपये से भी ज्यादा महंगी मिलती है  तो आपको सदैव अपने charger केबल को लपेट कर रखना है


mobile ko hundred percent ful charge na Karen


यदि आप भी अपनी एंड्राइड मोबाइल फोन को 100% full charge होने के बाद ही निकालते हैं तो यह आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि कभी भी हमें अपने mobile फोन को 100% charge  मैं नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे हमारे mobile की बैटरी खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं और ऐसा अगर आप बार-बार करते हैं तो मोबाइल की जो बैटरी होती हैं वह फूल जाती हैं और इसके बाद वह बेहद कम देर तक ही दिखती है यानी कि वह खराब हो जाती है और आपको इसके बाद नई बैटरी डलवानी पड़ सकती हैं तो हो सके उतना को ध्यान रखना है अपने mobile फोन को हंड्रेड परसेंट चार्ज कभी नहीं करना है 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url