क्या हमें refurbished mobile phones खरीदें चाहिए
दोस्तों आज बाजार में हमें सबसे कम कीमत में mobile phone मिलते हैं वह ज्यादातर refurbished mobile होते हैं और कम कीमत में मिलने के कारण हम सभी यह सोचते हैं कि यह original होते हैं या duplicate होते हैं तो आज हम आपको Refurbished phones हमें खरीदनी चाहिए या नहीं इसके बारे में जानकारी बताने वाले हैं |
refurbished phones kya hota hai
हम में से कई ऐसे लोग हैं जो online shopping करना पसंद करते हैं और हम Flipkart और Amazon पर जब हम देखते हैं मोबाइल है जो नए Android mobile phone के मुकाबले 50 से 60% कम कीमत में हमें मिलते हैं और वहां और हम हैं नया या पुराना ना लिखकर refurbished mobile phone लिखा हुआ देखने को मिलता है हम ऐसे ऐसे कई लोग होते हैं जिनको refurbished phones kya hota hai इसके बारे में जानकारी नहीं होती है
आज हम आपको refurbished phones के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे यानि refurbished phone meaning in hindi मैं क्या कहते हैं इन सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पेज के माध्यम से मिल जाएंगी अगर आप एक नया Android mobile फोन खरीदने का विचार बना चुके हैं तो आप एक सही पोस्ट पर आए हैं
refurbished mobile क्या होता है
आपको बता दें कि refurbished Android mobile phone ऐसे मोबाइल होते हैं जिसको ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के द्वारा order किया जाता है और जब वह फोन उस व्यक्ति के पास पहुंचता है और वह व्यक्ति उस मोबाइलफोन का use करता है तो अगर उस व्यक्ति को उस Phone में किसी प्रकार की प्रॉब्लम होती हैं या दिक्कत आती है तो उस refurbished mobile को वह वापस return कर देता है और कंपनी उस मोबाइलफोन को दोबारा ठीक करके half price में sale करती हैं तो उस फोन को refurbished phones कहां जाता है |
आपको बता दें कि रिफर्बिश्ड mobile जो होते हैं वह पुराने मोबाइल नहीं होते हैं के द्वारा 5 से 10 दिन के भीतर चलाए हुए मोबाइल फोन होते हैं जिसमें या तो कैमरे की प्रॉब्लम होती हैं या फिर चार्जिंग सॉकेट की प्रॉब्लम होती है या उस मोबाइल फोन में स्पीकर डिस्प्ले अन्य ऐसी प्रॉब्लम जो ज्यादा बड़ी नहीं होती है तो कंपनी उसे वापस ले लेती हैं और उस व्यक्ति को नया mobile दे देती हैं और जो कंपनी वापस रिटर्न mobile Phone लेती हैं उसको कंपनी दोबारा पूरी तरीके से जांच करती हैं कि उस mobile फोन में क्या परेशानी है जब सही तरीके से सभी जानकारियां देखने की original price से आधे दाम में बेचती है
refurbished mobile kharidne se pahle Dhyan rakhen ine 5 Baton ko
यदि आप एक कम कीमत में अच्छा mobile खरीदना चाहते हैं आपको बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि हम सभी को पता है जो हमें कम कीमत में मिलता है उसमें कई न कई किसी भी प्रकार की कमी जरूर होती है और हम उस कमी को नहीं ढूंढ पाते हैं तो हमें भारी नुकसान हो सकता है इन नुकसान से बचने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे हमें नुकसान भी हो सकता है और फायदा भी |
ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीदे या नहीं
एक पुराना रिफर्बिश्ड Android mobile phone को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं बातों को ध्यान से देखना बेहद जरूरी है क्योंकिऐसे कई प्रकार के मोबाइल होते हैं बहुत ही बड़ी कमियां होती है जिसको हम Android mobile phone को खरीदने की बात ठीक नहीं कर सकते तो हमें जिस स्टोर से मोबाइल को खरीदना है उसकी गारंटी वारंटी को देखना बेहद जरूरी है चाहे आप ऑफलाइन खरीदें
Dobara kis mobile company ke dwara thik Kiya gaya hai
यदि आप एक मोबाइल खरीदते हैं तो इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और अगर आप एक पूरा नाम या फिर आप एक refurbished mobile खरीद रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना भेज दीजिए मान लीजिए आप ने एक रिफर्बिश्ड फ़ोन खरीदा और उस फ़ोन को ठीक करने का जो कार्य हैं वह थर्ड पार्टी कंपनी को दिया गया है तो उसके अंदर जो खराब पार्ट्स होता है वह कभी भी ओरिजिनल नहीं होगा तो आपको यह ध्यान रखना है उस फ़ोन को दोबारा किसके द्वारा ठीक किया गया है क्या वह कंपनी ओरिजिनल पार्ट्स को रिप्लेस करती हैं या नहीं या फिर किसी दूसरी कंपनी के पास को उस mobile में डालती है यह देखने के बाद कि आपको उस मोबाइल को खरीदना चाहिए
refurbished mobile category Jarur Dekhen
यदि आपको जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि हर रिफर्बिश्ड मोबाइल की एक कैटेगरी होती हैं जो उसकी कंडीशन को देखते हुए निर्धारित की जाती है जिसे ABCD चार भागों में बांटते हैं अगर मोबाइल की कंडीशन बेहद अच्छी है तो उस मोबाइल को A category में रखा जाएगा उस फ़ोन में हल्का सा scratch हैं जो दिखाई नहीं देता है मोबाइल फोन को कंपनी के द्वारा b category मैं रखा जाएगा अगर उस रिफर्बिश्ड मोबाइल में स्क्रैच दिख रहे हैं तो उस फ़ोन को C category में रखा जाएगा और यदि उस रिफर्बिश्ड मोबाइल के ऊपर ज्यादा स्क्रैच है जो लिख रहे हैं या छोटे-मोटे dent भी हैं तो उस मोबाइल को D category में रखा जाएगा
आपको बता दें कि हर केटेगरी का अलग प्राइज होता है यानी कि आपको बता दिए केटेगरी की प्राइस ज्यादा होती हैं और b-category की प्राइस कम होती है क्योंकि इन सभी की कंडीशन पर प्राइस निर्भर करती हैं तो मान लीजिए अगर कोई मोबाइल की कीमत ₹10 हजार हैं तो उस फ़ोन की A category का मोबाइल फोन आपको ₹7 हजार के आसपास मिलेगा जबकि b-category का फ़ोन आपको 6 हजार का मिलेगा जबकि आपको वही रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन का C और Dcategory का मोबाइल आपको 5000 से 4000 के भीतर मिल जाएगा
kya Hamen refurbished mobile kharidna chahie
वैसे तो आपको बता दें कि रिफर्बिश्ड मोबाइल कोई भी खराब नहीं होता है क्योंकि यह एक नया मोबाइल होता है और इसमें ज्यादातर पार्ट्स नए होते हैं तो आप इन मोबाइल फोन को बेहिचक खरीद सकते हैं परंतु आपको बता दें कि कहीं बाहर वह मोबाइल कंपनियां यह करती हैं कि उस फ़ोन की जो पार्ट्स होते हैं उनको निकाल कर बदल देती हैं या फिर दूसरी कंपनी के जो कम कीमत की पार्ट्स होते हैं उनको बदल देती हैं जिससे वह मोबाइल फोन खराब हो सकता है तो आपको इन सभी को देखने के बाद ही एक रिफर्बिश्ड फ़ोन को खरीदना चाहिए पर ऐसा बहुत कम होता है कि कंपनी ऐसा करती हैं तो आपको इन सभी बातों को देखते हुए नया मोबाइल फोन को खरीदना चाहिए