Tecno Phantom X price in India best फ़ोन 25k
हेलो दोस्तों अगर आप कम पैसे में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते है तो आज हम आपको बहुत अच्छा मोबाइल बताने वाले है जिसके खरीदने के बाद आपको लगेगा की आपने 100k से कम का मोबाईल नहीं ख़रीदा है तो अगर आप भी 25k में 100k का मजा लेना चाहते है तो आपको यह जरुर खरीदना चाहिए यह फोन है Tecno phantom x तो अगर आप भी एक करव डिसप्ले वाला मोबाइल खरीदना चाहते है तो इसे खरीद सकते है |\
Tecno Phantom X price in India
इस मोबाइल की बात करे तो कंपनी के द्वारा इसे 32 हजार में लोंच किया गया था पर कम्पनी ने कुछ दिनों में इसकी price को कम कर दिया आज हम Tecno Phantom X price की बात करे तो यह हमें आराम से 26 हजार रूपये में मिल जाता है तो आप इसे खरीद सकते है अब आप यह सोच रहे हो की आखीर इस मोबाईल को हम क्यों ख़रीदे आखिर इसमें ऐसे कोनसे फीचर है जिससे हमें इसे लेने के बारे में सोचे
tecno phantom x features
आपको बता दे की इतनी कम कीमत का होने के बाद भी tecno कंपनी हमें जो features हमें tecno phantom x में दे रही है वह बेहद ला जबाब है तो हम एक एक करके इसके features के बारे में जानने वाले है तो चलिए शुरु करते है
Display
अगर हम तकरीबन एक 40 हजार का भी मोबाइल फोन खरीदते है तो हमें कभी भी उसमे curved display phones नहीं मिलते है पर इस कंपनी का जो phantom x है वह हमें curved display में देखने को मिलता है तो इस फोन को खरीदने का पहला रीजन तो यह बनता है साथ ही इसमें हमें और भी कई प्रकार की सुविधाये और मिलती है जैसे Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन जो और किसी भी दुशरे curved display phone में ज्यादा देखने को नहीं मिलता है |
साथ ही हमें इसमें Super AMOLED Display मिलती है जो भी हमें कमसे कम 90Hz के रिप्रेश रेट के साथ आती है तो यह भी एक अछा फीचर्स कह सकते है इसके साथ ही हमें इसी मोबाइल फ़ोन में हमें 91.3% screen-to-body ratio देखने को मिलता है जो बहुत अछा है यानी हमें ज्यादा किसी भी प्रकार के बोल्डर देखने को नहीं मिलते है
phone memory
इस फोन की एक और बात और है की इसमें हमें 8 जीबी रेम के साथ ही हमें 256 जीबी का स्टोरेज भी देखने को मिलता है साथ ही आपको बता दे की बाकि सभी कंपनिया जहा पर dedicated slot को निकालने में लगे है वाही यह हमें microSDXC का स्लॉट देता है तो हमें किसी भी प्रकार से स्टोरेज को लेकर कभी परेशांन नहीं होना पड़ेगा
Battary
दोस्तों की जैसे हम सभी जानने है की यह हमें सभी से अच्छे फीचर दे रही है तो यह यहाँ पर कहा पीछे रहने वाली थी यहाँ पर भी हमें बहुत अच्छा बेट्री पेक देखने को मिलता है तो आपको बता दे की इस मोबाइल में हमें 4700 mAh की बेट्री देखने को मिलती है जो की non-removable होने के साथ ही Fast charging 33W को सपोर्ट करती है तो यह हमारे इस फोन को तकरीबन 70 प्रतिशत चार्ज 32 मिनट में कर देती है तो यह भी एक बहुत अच्छी बात है
tecno phantom x colors
अगर हम इस tecno phantom x colours की बात करे तो इसमें हमें ज्यादा किसी प्रकार के colours देखने को नहीं मिलते है इसमें हमें 2 सबसे अच्छे कलर के ऑप्शन देखने को मिलते है वह भी बेहद अच्छे होते है तो आप को बता दे की पहला जो कलर हमें इस फोन में देखने को मिलता है वह है Monet Summer और यह बहुत ही लाजबाब दिखता है क्यकी में इसी कलर का फोन का उपयोग कर रह हु दुरे में हमें Starry Night Blue मिलता है जो भी दिखने में बहुत अच्छा दिख रहा है पर आपको बता दू तो इसे मैंने नहीं देखा है तो आप स्वयं इसे पता कर ले की यह कैसे दिखता है क्या यह आपको अछा लगेगा या नहीं तो इसे को देखते हुए यह ख़रीदे
phone camera lens
अब हम जो सबसे ज्यादा देख कर खरीदते है वह यही camera की प्रफोमेश होती है तो अगर आप भी यह देख कर खरीदते है की इसमें हमें एक महंगे केमेरा की तरह photo आने वाले है तो यह आपकी गलती है क्युकी इसके photo टिक ठाक आते है तो अगर आप इसे सामान्य photo जैसे के लिए खरीद रहे है तो आप ले सकते है पर अगर आप यह सोच कर ले रहे हो की यह आपको बहुत अच्छे photo खीच कर दे गा तो आप इसे न ही ख़रीदे तो बेहतर होगा यह तो रही आपको राय देने की बात अब इसके कैमरा की बात करते है की यह कितने मेगापिक्शल का होता है
इस फोन में हमें बेक में तीन केमरा का सेटअप देखने को मिलता है जो लुक के हिसाब से देखे तो किसी प्रीमियम फ़ोन से कम नहीं लगता है और इसमें सबसे पहला कैमरा देखने को मिलता है वह होता है 50 MP का जो हमें थोड़े ठीक ठाक photo को हमारे फोन में खीचकर दे देता है निचे को हमे 13 MP का कैमरा देखने को मिलता है जो हमें photo के background को साफ कारने में बहुत मदद करता है तो यह भी ठीक है
इसमें हमें तीसरा कैमरा भी देखने को मिलता है वह 2x optical zoom को सपोर्ट करता है यानि यह हमें बारीक़ से बारीक़ डिटेल देने के लिए होता है और साथ ही यह दूर की photo को शूट करने के लिए बनाया जाता है और यह हमारे इस फोन में 8 मैगपिक्शल का होता है अगर यह थोडा ज्यादा होता तो बहुत अछा होता पर खेर जो हमें मिल रहा है वह सब सही है
selfie camera
अब हम जिस कैमरा की बात करने वाले है वह हमारे आज के युवा सबसे ज्यादा पसंद करते है और वह है हमारा selfie camera जो बहुत लोकप्रिय है हम सभी के बिच में तो इस फोन के selfie camera के बारे में बात करे तो यह हमें 48 MP का देखने को मिलता है जो बहुत अच्छा होता है मुझे ज्यादा तो जानकारी नहीं है पर बाकि के सभी फ़ोन से हमें अच्छा selfie camera देखने को मिल जाता है
Platform
अब हम जो बात करने जा रहे है वह हम सभी के लिए बेहद जरुरी है की हमें यह फ़ोन को खरीदना चाहिए या नहीं यह इसी पर निर्भर करता है तो सबसे पहले बात करे तो इस फ़ोन में हमें Mediatek Helio G95 का processor देखने को मिलता है जो 12 nm पर बेस होता है और हमें इस मोबाइल में Android 11 देखने को मिलता है अब बात आती है हमें इसे खरीदना चहिए या नहीं तो आपको बता दू की अगर आप ज्यादा गेमिंग या टप काम नहीं करते बस आपको लुक पर ज्यादा ध्यान देते है तो आप इस मोबाइल फ़ोन को आराम से खरीद सकते है