top 5 best youtube channel idea 2022
हेलो दोस्तों मेरा नाम है नविन और आज हम best youtube channel ideas 2022 या हम कहे तो top 5 best youtube channel idea के बारे में जानने वाले है तो अगर आप भी एक नया youtube channel शुरू करना चाहते हो तो आपको इस आर्टिकल को जरुर देखना चाहिए जिससे आपको कुछ न कुछ फायदा मिल सके
top 5 best youtube channel idea
वेसे तो हमारे पास नया चैनल बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा idea होते है पर यह जो है वह ज्यादा दिन तक नहीं चलते है और जिनके पहले से बने हुए चैनल है उन्ही के विडियो ज्यादा चलते है तो आज हम जो आपको आइडिया देने वाले है वह आप सभी को देने के साथ मेने खुद भी इसे फोलो किया है तभी में आपको यह बता रहा हु इस पर मेने कई दिनों तक ट्राई करने के बाद आपको यह 5 best youtube channel idea आपको बताने वाला हु
Vlogging Channels
दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे की यह तो हम को भी पता है तो यह नया आइडिया कैसे हुआ तो यह भी आपके समझने की बात है की आप किस बात को कैसे समझते है और में केसे आपको समझा रहा हु क्युकी हम सभी Vlogging Channels तो बनांते है पर उसपर काम कैसे करना है यह हम नहीं जानते और न ही किसी से जानने की कोशिस करते है यही पर हम मत खा जाते है
क्युकी अगर हम Vlogging के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते है तो भी हमारे विडियो कभी भी नही चलते है तो हमें इन सभी बातो का ध्यान रखकर आगे बढ़न है |
सभी Vlogging Channel से थोडा हटकर हमें विडियो बनाना चाहिए क्युकी दुसरे जैसे विडियो बना रहे है उसी तरह हम भी बनायेंगे तो हमारे विडियो कोई भी नहीं देखने वाला है तो इसका भी हमें ध्यान रखना बेहद जरुरी है
अपने विडियो की विडियो क्वालिटी को दुसरो से अछा करना है क्युकी हमें कई ऐसे Vlogging Channel देखे है जिसमे कंटेंट तो बेहद अछा है पर उसके विडियो क्वालिटी में कतई दम नहीं होता है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना है
Tech Channels
दोस्तों आज हर कोई अपना Tech YouTube चैनल खोलना चाहता है और वह भी टीवी अपना टेक चैनल खोल कर बैठ जाता है जिसको टेक्नोलॉजी के बारे में कतई भी जानकारी नहीं होती है तो हमें ऐसा नहीं करना है यदि आपको टेक्नोलॉजी जोड़ी किस किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है तू कभी भी आपको अपना YouTube चैनल Technology related नहीं बनाना चाहिए
क्योंकि जब तक हमारे पास Technology related जानकारी ही नहीं है तो हम अपने सब्सक्राइबर को किस प्रकार की जानकारी देंगेऔर अगर हमने ऐसे वैसे करके जानकारी दे विधि तो वह पूर्ण तरीके से अपने स्क्राइबर को अपने वीडियो पर बांधे रखने लायक नहीं होगी तो आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपको कभी भी ऐसा युटुब चैनल नहीं बनाना है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं हो
क्योंकि यही गलती एक बार मैं कर चुका हूं जिसके कारण से मेरा YouTube चैनल एक से डेढ़ महीने तक तो चला उसके बाद जो मेरे स्काईबर थे उन्होंने खुद ने मुझे बताया कि आपको जो जानकारी हैं और आप जो हमें जानकारी बता रहे हैं पूर्ण तरीके से पर्याप्त नहीं है तो पहले आप इसके बारे में पूरी स्टडी कर लीजिए और इसके बाद हमें सभी प्रकार की जानकारियां बताइए जिसके कारण मैंने उस चैनल को बंद कर दिया
जिसके बाद मैंने कई दिनों तक टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट की पढ़ाई की और काफी ऐसी जानकारियां निकाली जिसके बारे में मुझे कभी भी पता नहीं था और आज आप देख पा रहे हैं कि मैंने एक टेक्नोलॉजी ब्लॉक और टेक्नोलॉजी रिलेटेड YouTube चैनल बनाया है जहां पर मैं आपको मेरे द्वारा ऑब्जर्वर की गई जानकारियां देता हूं आपको भी इन सभी बातों का ध्यान रखना है
Comedy Channel
दोस्तों जब से लोग घर बैठे हैं लोगों को कॉमेडी देखना काफी पसंद है और अगर आपको कॉमेडी चैनल पर कॉमेडी करना आ गया तो आप कभी भी पीछे नहीं हटेंगे यह मेरा पूरा विश्वास है क्योंकि हम सभी को कुछ न कुछ नया सीखने का तजुर्बा होता है और लोगों को हंसने का एक माध्यम मिल जाता है तो अगर आपको कॉमेडी करना या लोगों को बातों में हंसाना अच्छा लगता है यह आपको आता है तो आप एक Comedy Channels आराम से बना सकते हैं
पर आपको यह ध्यान रखना है कि आज हमारे YouTube चैनल के इस बड़े प्लेटफार्म में ऐसे हजारों चैनल है जहां पर मिनियन उस स्क्राइबर हैं और वह बहुत अच्छे-अच्छे कॉमेडी वीडियो रोजाना अपलोड करते हैं तो आपको जो कॉमेडी बनानी है वह अपनी मातृभाषा में बनाने जैन की मान लीजिए आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर कोई लोग भाषा बोली जाती हैं तो आपको उस भाषा को लेकर अपना YouTube चैनल बनाना है और उस पर कॉमेडी अपलोड करनी है
study YouTube channel
यदि आप पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और आप किसी और को सिखा सकते हैं क्या आप अध्यापक हैं तो आपके लिए दुआ YouTube चैनल आईडिया काफी कारगर साबित हो सकता है क्योंकि अगर हम सीधे ही बच्चों को अपनी शिक्षा पहुंचाते हैं तो वह हमारे YouTube चैनल पर सदैव बने रहते हैं यह मैंने खुद ही देखा है
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप भोजन आप पढ़ाई करते हैं फिर भी आप एक study YouTube channel बना सकते हैं क्योंकि आप रोज ने रोज कोई नया सीखते रहते हैं और वह जानकारी आप दूसरे स्टूडेंट को भी बता सकते हैं जिससे उसको भी कहीं न कहीं सीखने को मिल सकता है और आप उनको पढ़ाएंगे तो आपको भी सीखने का और पढ़ाने का तजुर्बा बनता जाएगा
Aise channel YouTube per Nahin banaen
दोस्तों हमें जैसे कई लोग होते हैं जिनको किसी भी विषय के बारे में जानकारी नहीं है फिर भी उस विषय में उनको अच्छा नॉलेज है यह समझ कर वह बना लेते हैं तो उनका YouTube चैनल कभी भी नहीं चलता है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको ऐसा ही चैनल बनाना है जिसमें आपको जानकारी हो मान लीजिए मुझे डांस करना पसंद है तुम्हें एक डांस का चैनल बना लूंगा तो वह चैनल मेरा अच्छा चलेगा इसी तरह से आप को ध्यान रखना है आपको जिसके बारे में जानकारी हैं उसी केटेगरी का चैनल बनाना है